ETV Bharat / sports

पांच महीने के ब्रेक के बाद स्क्वाश कोर्ट पर वापसी चाहती हैं जोशना - भारतीय स्क्वाश रैकेट महासंघ

भारत की शीर्ष रैंकिंग की स्क्वाश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा खेल से करीब पांच महीने दूर रहने के बाद जल्द ही कोर्ट में प्रवेश की उम्मीद कर रही हैं.

India’s highest-ranked squash player Joshna Chinappa
India’s highest-ranked squash player Joshna Chinappa
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 11:47 AM IST

नई दिल्ली : खेल की राष्ट्रीय संस्था ने कोविड-19 महामारी के चलते सितंबर तक किसी भी गतिविधि की संभावना से इनकार किया है. पिछले महीने भारतीय स्क्वाश रैकेट महासंघ (एसआरएफआई) के सचिव और पूर्व राष्ट्रीय कोच साइरस पोंचा ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि सितंबर से पहले कोई टूर्नामेंट आयोजित हो पाएगा.

India’s highest-ranked squash player Joshna Chinappa
भारत की शीर्ष रैंकिंग की स्क्वाश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा

खेल से जुड़े रहना काफी अहम है

उनके अनुसार चेन्नई में भारतीय स्क्वाश अकादमी में ट्रेनिंग बहाल करने की संभावना बहुत कम है. जोशना हालांकि कोर्ट पर वापसी के लिए आतुर हैं. उन्होंने कहा, ''ये आसान नहीं है, कोर्ट पर वापसी नहीं कर पाना. मुझे कोर्ट पर गए हुए पांच महीने हो जायेंगे. मैं अकादमी में ट्रेनिंग करना पसंद करती हूं. उम्मीद करती हूं कि शीर्ष एथलीट के तौर पर हम सितंबर से पहले ट्रेनिंग कर पाएंगे.

India’s highest-ranked squash player Joshna Chinappa
स्क्वाश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा

इस महीने के शुरू में विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में वापसी करने वाली जोशना ने कहा, ''ये महत्वपूर्ण है क्योंकि हम बड़े टूर्नामेंट (2022 राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेल) की तैयारी कर रहे हैं. खेल से जुड़े रहना काफी अहम है. उम्मीद करते हैं कि हमें नियंत्रित माहौल में एक दिन में एक घंटा खेलने की अनुमति मिल जाए.''

नई दिल्ली : खेल की राष्ट्रीय संस्था ने कोविड-19 महामारी के चलते सितंबर तक किसी भी गतिविधि की संभावना से इनकार किया है. पिछले महीने भारतीय स्क्वाश रैकेट महासंघ (एसआरएफआई) के सचिव और पूर्व राष्ट्रीय कोच साइरस पोंचा ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि सितंबर से पहले कोई टूर्नामेंट आयोजित हो पाएगा.

India’s highest-ranked squash player Joshna Chinappa
भारत की शीर्ष रैंकिंग की स्क्वाश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा

खेल से जुड़े रहना काफी अहम है

उनके अनुसार चेन्नई में भारतीय स्क्वाश अकादमी में ट्रेनिंग बहाल करने की संभावना बहुत कम है. जोशना हालांकि कोर्ट पर वापसी के लिए आतुर हैं. उन्होंने कहा, ''ये आसान नहीं है, कोर्ट पर वापसी नहीं कर पाना. मुझे कोर्ट पर गए हुए पांच महीने हो जायेंगे. मैं अकादमी में ट्रेनिंग करना पसंद करती हूं. उम्मीद करती हूं कि शीर्ष एथलीट के तौर पर हम सितंबर से पहले ट्रेनिंग कर पाएंगे.

India’s highest-ranked squash player Joshna Chinappa
स्क्वाश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा

इस महीने के शुरू में विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में वापसी करने वाली जोशना ने कहा, ''ये महत्वपूर्ण है क्योंकि हम बड़े टूर्नामेंट (2022 राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेल) की तैयारी कर रहे हैं. खेल से जुड़े रहना काफी अहम है. उम्मीद करते हैं कि हमें नियंत्रित माहौल में एक दिन में एक घंटा खेलने की अनुमति मिल जाए.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.