ETV Bharat / sports

अभिषेक और नासीर ने स्नूकर चैम्पियनशिप में जीत के साथ किया आगाज - Ajay rastogi snooker player

अभिषेक को दूसरे दौर में जगह पक्की करने के लिए कोई मेहनत नहीं करनी पड़ी तो वहीं नासीर (क्यूबीसी) को दूसरे दौर में पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने करीबी मुकाबले में WMCA के राधेश को 4-3 से हराया.

Abhishek and naseer starts with a win in Snooker championship
Abhishek and naseer starts with a win in Snooker championship
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 10:31 PM IST

नई दिल्ली: तमिलनाडु के अभिषेक ने अजय रस्तोगी स्मारक अखिल भारतीय ओपन स्नूकर चैम्पियनशिप 2020 में मंगलवार को यहां पहले दौर में श्रीनिवास नायडू के खिलाफ 4-0 की शानदार जीत दर्ज की.

ये भी पढ़े: देखिए VIDEO: ब्राजिलियाई लेम ने बुल-राइडिंग वर्ल्ड चेम्प्स में नियर परफेक्ट परफॉर्म किया

अभिषेक को दूसरे दौर में जगह पक्की करने के लिए कोई मेहनत नहीं करनी पड़ी तो वहीं नासीर (क्यूबीसी) को दूसरे दौर में पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने करीबी मुकाबले में WMCA के राधेश को 4-3 से हराया.

ये भी पढ़े: जापान सुरक्षित ओलंपिक आयोजित कराने को प्रतिबद्ध : टोक्यो गवर्नर

कोविड-19 दिशानिर्देशों के तहत खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में एशियाई खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता रफात हबीबी (दक्षिणी रेलवे) और पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड के लक्ष्मण रावत जैसे शीर्ष खिलाड़ी भी भाग ले रहे है.

नई दिल्ली: तमिलनाडु के अभिषेक ने अजय रस्तोगी स्मारक अखिल भारतीय ओपन स्नूकर चैम्पियनशिप 2020 में मंगलवार को यहां पहले दौर में श्रीनिवास नायडू के खिलाफ 4-0 की शानदार जीत दर्ज की.

ये भी पढ़े: देखिए VIDEO: ब्राजिलियाई लेम ने बुल-राइडिंग वर्ल्ड चेम्प्स में नियर परफेक्ट परफॉर्म किया

अभिषेक को दूसरे दौर में जगह पक्की करने के लिए कोई मेहनत नहीं करनी पड़ी तो वहीं नासीर (क्यूबीसी) को दूसरे दौर में पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने करीबी मुकाबले में WMCA के राधेश को 4-3 से हराया.

ये भी पढ़े: जापान सुरक्षित ओलंपिक आयोजित कराने को प्रतिबद्ध : टोक्यो गवर्नर

कोविड-19 दिशानिर्देशों के तहत खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में एशियाई खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता रफात हबीबी (दक्षिणी रेलवे) और पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड के लक्ष्मण रावत जैसे शीर्ष खिलाड़ी भी भाग ले रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.