नई दिल्ली: टोक्यो पैरालंपिक 2020 खेलों में भाला फेंक (एफ-64) इवेंट के स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल और रजत पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
उड़ान के देर से आने और हवाई अड्डे पर कड़े कोविड- 19 प्रोटोकॉल के कारण नीरज चोपड़ा और अन्य ओलंपिक एथलीटों की तुलना में हवाई अड्डे पर कम प्रशंसक थे. भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के अधिकारी और प्रशंसक खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए वहां मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: Tokyo Paralympics: तीरंदाज हरविंदर ने कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास
सुमित, झाझरिया और डिस्कस थ्रो में रजत पदक जीतने वाले योगेश काथुनिया का आगमन लाउंज में पहुंचने पर मालाओं और गुलदस्ते के साथ स्वागत किया गया. सुमित ने भाला फेंक एफ 64 फाइनल में स्वर्ण पदक जीत कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने साल 2019 में 62.88 के अपने पुराने स्कोर में सुधार करते हुए 68.55 मीटर का स्कोर किया.
पैरालंपिक खेलों दो बार के स्वर्ण पदक विजेता झाझरिया का तीसरा स्वर्ण जीतने का सपना अधूरा रह गया. हालांकि, भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी झाझरिया ने एफ46 वर्ग में देश को रजत पदक दिलाया.