बेमेतारा (छत्तीसगढ़) : भारतीय खो खो महासंघ (केकेएफआई) के तत्तवाधान में छत्तीसगढ़ एमेच्योर खो खो संघ द्वारा आयोजित हो रही राष्ट्रीय चैम्पियनशिप खास है क्योंकि इसमें प्रदर्शन के आधार पर ही आगामी एशियाई चैम्पियनशिप के लिए सम्भावित खिलाड़ियों का चयन होना है.
ये पहला मौका है जब छत्तीसगढ़ इस हाई प्रोफाइनल इवेंट का आयोजन कर रहा है. इस इवेंट में 33 पुरुष और 31 महिला टीमें हिस्सा ले रही हैं.
उपयुक्त व्यवस्था की
केकेएफआई के महासचिव एमएस त्यागी ने गुरुवार को उद्घाटन समारोह के अवसर पर कहा, "आयोजन समिति ने शानदार काम किया है. खिलाड़ियों, कोचों और अन्य तकनीकी स्टाफ को दी गई सुविधाएं बेस्ट क्वालिटी की हैं. मौसम अनुकूल नहीं है फिर भी एलान्स पब्लिक स्कूल के मालिक दीपक अरोड़ा ने सबके आराम का ध्यान रखते हुए हरसम्भव प्रयास करते हुए उपयुक्त व्यवस्था की है."
रिकॉर्ड बेहतर करना चाहेगी छत्तीसगढ़ की टीम
उद्घाटन समारोह में सांसद विजय बघेल और बेमेतारा के विधायक आशीष छाबरा भी उपस्थित थे. सुमित कुमार की कप्तानी वाली छत्तीसगढ़ की टीम 2010 में दादर में आयोजित बीते संस्करण में पांचवें स्थान पर रही थी लेकिन इस साल ये टीम अपना रिकार्ड बेहतर करना चाहेगी.
IPL 2020 फाइनल की मेजबानी कर सकता है दुनियां का सबसे बड़ा स्टेडियम
सुमित नेपाल के साथ हुए टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम के कप्तान थे. सुमित को सहयोग देने के लिए गजेंद्र साहू और नितिन कुमार भी हैं, जो मेजबान टीम को पहली बार ये खिताब जीतने में मदद करना चाहेंगे. मेजबान राज्य की महिला टीम की कमान प्रीति पटेल के हाथों में है.