बीजिंग: वर्ष 2020 टोक्यो ओलंपिक के एशिया-ओशिनिया मुक्केबाजी क्वालीफाइंग प्रतियोगिताएं 11 मार्च को जॉर्डन की राजधानी अम्मान में समाप्त हुईं.
चीनी मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर 4 स्वर्ण, दो कांस्य पदक जीते, जो स्वर्ण पदक तालिका में पहले स्थान पर रहे. इसके साथ ही चीनी टीम ने ओलंपिक में भाग लेने की 6 सीटें हासिल कीं.
पुरुष के 52 किलो वर्ग के फाइनल में चीनी खिलाड़ी हू च्येनक्वेन ने थाईलैंड के खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीता. चीनी महिला खिलाड़ियों ने 51 किलो, 69 किलो और 75 किलो वर्गो में तीन स्वर्ण पदक जीते.
चीनी मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष और चीनी टीम के मुख्य कोच च्यांगछुएंल्यांग ने बताया कि चीनी टीम टोक्यो ओलंपिक की पूरी तैयारी करेगी और टोक्यो में महिला वर्गो में स्वर्ण पदक और पुरुष वर्ग में पदक हासिल करने की कोशिश करेगी.
भारतीय मुक्केबाजों ने एशिया/ओशियाना ओलंपिक क्वालीफायर में टोक्यो ओलंपिक के लिए भारत को ऐतिहासिक 9वां कोटा दिला दिया है. भारत का मुक्केबाजी में ओलंपिक के इतिहास में अब तक का ये सबसे ज्यादा कोटा है.
भारत ने इससे पहले 2012 के लंदन ओलंपिक में 8 और 2016 के रियो ओलंपिक में 6 कोटा हासिल किए थे.
35 देशों और क्षेत्रों के 221 खिलाड़ियों ने अम्मान में आयोजित क्वालिफाइंग मैच में भाग लिया.