ETV Bharat / sports

SAI भोपाल में 24 एथलीट सहित 36 कोविड-19 जांच में पॉजिटिव

साइ के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, "दो दौर की जांच कराई गई जिसमें कुल 36 मामले कोविड-19 पॉजिटिव निकले, इनमें से 24 एथलीट हैं और अन्य 12 राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र के स्टाफ हैं."

24 atheltes tested COVID positve in SAI Bhopal
24 atheltes tested COVID positve in SAI Bhopal
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 1:16 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के भोपाल केंद्र में 24 खिलाड़ी और 12 सहयोगी स्टाफ सदस्य कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं लेकिन इनमें से कोई भी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाला एथलीट नहीं है.

साइ के अनुसार तीन और छह अप्रैल को एहतियात के तौर पर दो दौर में जांच करवाई गयी थी जिसके बाद ये मामले सामने आए.

साइ भोपाल केंद्र में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश में जुटा संभावित खिलाड़ी नहीं रहता है.

साइ के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, "दो दौर की जांच कराई गई जिसमें कुल 36 मामले कोविड-19 पॉजिटिव निकले, इनमें से 24 एथलीट हैं और अन्य 12 राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र के स्टाफ हैं."

24 atheltes tested COVID positve in SAI Bhopal
एथलीट

उन्होंने कहा, "कोविड-19 पॉजिटिव खिलाड़ियों में कोई भी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाला एथलीट नहीं हैं. पॉजिटिव पाए गए कुछ एथलीट वुशु और कुछ जूडो प्रतियोगिता से लौटे हैं."

वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पॉजिटिव आने वाले खिलाड़ियों को एहतियात के तौर पर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.

सूत्र ने कहा, "कोई भी खिलाड़ी गंभीर नहीं है."

साइ ने सभी केंद्रों को मौजूदा मानक परिचालन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है जिसमें नियमित रूप से एहतियाती परीक्षण कराने पर जोर दिया गया है.

वहीं 31 मार्च को पटियाला और बेंगलुरू में राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों में कराए गए 741 एहतियाती टेस्ट में 30 खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ कोविड-19 पॉजिटिव आए थे. हालांकि दोनों केंद्रों में कोई भी खिलाड़ी ओलंपिक जाने वाले दल का हिस्सा नहीं था.

नई दिल्ली: भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के भोपाल केंद्र में 24 खिलाड़ी और 12 सहयोगी स्टाफ सदस्य कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं लेकिन इनमें से कोई भी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाला एथलीट नहीं है.

साइ के अनुसार तीन और छह अप्रैल को एहतियात के तौर पर दो दौर में जांच करवाई गयी थी जिसके बाद ये मामले सामने आए.

साइ भोपाल केंद्र में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश में जुटा संभावित खिलाड़ी नहीं रहता है.

साइ के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, "दो दौर की जांच कराई गई जिसमें कुल 36 मामले कोविड-19 पॉजिटिव निकले, इनमें से 24 एथलीट हैं और अन्य 12 राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र के स्टाफ हैं."

24 atheltes tested COVID positve in SAI Bhopal
एथलीट

उन्होंने कहा, "कोविड-19 पॉजिटिव खिलाड़ियों में कोई भी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाला एथलीट नहीं हैं. पॉजिटिव पाए गए कुछ एथलीट वुशु और कुछ जूडो प्रतियोगिता से लौटे हैं."

वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पॉजिटिव आने वाले खिलाड़ियों को एहतियात के तौर पर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.

सूत्र ने कहा, "कोई भी खिलाड़ी गंभीर नहीं है."

साइ ने सभी केंद्रों को मौजूदा मानक परिचालन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है जिसमें नियमित रूप से एहतियाती परीक्षण कराने पर जोर दिया गया है.

वहीं 31 मार्च को पटियाला और बेंगलुरू में राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों में कराए गए 741 एहतियाती टेस्ट में 30 खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ कोविड-19 पॉजिटिव आए थे. हालांकि दोनों केंद्रों में कोई भी खिलाड़ी ओलंपिक जाने वाले दल का हिस्सा नहीं था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.