नई दिल्ली : फीफा पहली बार वर्ल्ड कप का आयोजन किसी खाड़ी देश में कर रहा है. टूर्नामेंट के (FIFA World Cup 2022) के नॉकआउट मुकाबले शुरू हो चुके हैं. 32 में से 16 टीमें नॉकआउट में पहुंची हैं और इनमें से जो जीतेगी वो अंतिम आठ में पहुंचेगी.
आज हम यहां आपको फीफा वर्ल्ड कप से जुड़ी कुछ बेहद ही दिलचस्प बातें बताएंगे, जिनके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे. यहां हम आपको फीफा वर्ल्ड कप 2022 में भाग लेने वाली 12 सबसे महंगी टीमों के बारे में बताएंगे.
इस वर्ल्ड कप में बढ़कर एक अमीर और धाकड़ खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इंग्लैंड ऐसी टीम है जिसमें सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. हैरी केन के नेतृत्व में, इंग्लैंड की टीम में सबसे रोमांचक युवा खिलाड़ी हैं जैसे जूड बेलिंघम, फिल फुडेन, बुकायो साका, जैक ग्रीलिश, डेक्लान राइस और मार्कस रैशफोर्ड हैं, जो उनकी टीम के साथ-साथ पूरे टूर्नामेंट में सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
जिसके चलते इंग्लैंड टीम की कुल कीमत 1,260 मिलियन यूरो है. जो कि उसके सभी खिलाड़ियों का सालान वेतन मिलकर रकम सामने आई है. इसी के साथ इंग्लैंड फुटबॉल टीम फीफा विश्व कप 2022 में सबसे महंगी टीम हैं. फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी की टीम इस मामले में सातवें स्थान पर है.
![FIFA World Cup 2022 12 most expensive teams in FIFA World Cup 2022 team england lionel messi फीफा वर्ल्ड कप 2022 फीफा वर्ल्ड कप 2022 में 12 सबसे महंगी टीमें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17122256_sta.jpeg)
कतर विश्व कप में बाजार मूल्य के मामले में शीर्ष दस टीमों में तीन लैटिन अमेरिकी देश शामिल हैं. ब्राजील इस बार के फीफा विश्व कप 2022 में यह दूसरी सबसे महंगी टीम है. इन खिलाड़ियों में नेमार, विनीसियस जूनियर और रिचर्डसन जैसी वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : FIFA World Cup 2022 : 23 साल की उम्र में एम्बापे ने रोनाल्डो, मेसी और माराडोना जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा
यह आंकड़े स्टेटिस्टा से लिए गए है. ट्रांसफरमार्क वेबसाइट से लिए गए आकड़ों का विश्लेषण स्टेटिस्टा ने किया है. इसके मुताबिक ब्राजील के खिलाड़ियों की कीमत कुल 1,140 मिलियन यूरो है. उरुग्वे की राष्ट्रीय टीम कतर 2022 में खेलने वाली सबसे महंगी टीमों में दसवें स्थान पर है. इसका बाजार मूल्य 450 मिलियन यूरो है.