बेंगलुरू: भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने कहा है कि उनकी टीम आगामी न्यूजीलैंड दौरे को लेकर उत्साहित है. उन्होंने कहा कि इस दौरे से टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के लिए टीम को मजबूती मिलेगी. भारतीय टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर अपना पहला मैच 25 जनवरी को मेजबान न्यूजीलैंड की युवा टीम से खेलना है. इसके बाद वो 27 और 29 जनवरी को न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ मुकाबले में उतरेंगी.
इसके बाद भारतीय टीम 4 फरवरी को ब्रिटेन से और फिर अगले दिन मेजबान न्यूजीलैंड से भिड़ेगी.
रानी ने ऑकलैंड रवाना होने से पहले पत्रकारों से कहा, "हम न्यूजीलैंड (वर्ल्ड नंबर-6) और ग्रेट ब्रिटेन (वल्र्ड नंबर-5) जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हैं."
उन्होंने कहा, "ये सीजन का हमारा पहला दौरा है और स्वभाविक रूप से हम बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहते हैं. इससे ओलंपिक की तैयारियों के लिए हमें मजबूती मिलेगी. मजबूत टीमों के खिलाफ अच्छी शुरुआत करने से बहुत फर्क पड़ेगा."
रानी की कप्तानी में भारतीय टीम ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है.
-
Just 1 day to 🇮🇳 🆚 🇳🇿.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Wish #TeamIndia all the luck for their upcoming tour. 👇#IndiaKaGame pic.twitter.com/kzDp0zF7ND
">Just 1 day to 🇮🇳 🆚 🇳🇿.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 22, 2020
Wish #TeamIndia all the luck for their upcoming tour. 👇#IndiaKaGame pic.twitter.com/kzDp0zF7NDJust 1 day to 🇮🇳 🆚 🇳🇿.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 22, 2020
Wish #TeamIndia all the luck for their upcoming tour. 👇#IndiaKaGame pic.twitter.com/kzDp0zF7ND
कप्तान ने कहा, "ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ हम पहले भी अच्छा कर चुके हैं और न्यूजीलैंड की टीम एक ऐसी टीम है, जिसके खिलाफ हमें बेहतर करना होगा. वो आक्रामक हॉकी खेलते हैं और वो हमारे लिए थोड़ी चुनौती पेश करेंगे."
बता दें कि भारतीय टीम ने इस बार टोक्यो में होने वाले ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है वहीं ये 40 सालों में दूसरा मौका है जब भारतीय महिला टीम ओलंपिक में क्वालीफाई कर पाई है. वहीं उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार महिला टीम ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करेगी.