ब्यूनस आयर्स: भारतीय टीम आठ मैचों के इस दौरे पर अर्जेटीना की जूनियर टीम के साथ अपना पहला मैच खेलेगी. भारतीय महिला हॉकी टीम की गोलकीपर और उपकप्तान सविता ने मैच से पहले कहा, "रविवार को अर्जेटीना की जूनियर टीम के साथ होने वाले अपने पहले मैच को लेकर हम सब बेहद उत्साहित हैं. इस हफ्ते, हमें हॉकी के चार अच्छे सत्र मिलेंगे, जहां हमारा ध्यान मैच के लिए खुद को तैयार करने पर होगा."
-
The #IndianEves will be playing their first competitive hockey match after nearly a year on 18th January 2021 (2:30 AM IST)! 🏑
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Learn about their planned strategy for the game: https://t.co/NG1YR5cMDv#IndiaKaGame @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @Indembarg
">The #IndianEves will be playing their first competitive hockey match after nearly a year on 18th January 2021 (2:30 AM IST)! 🏑
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 11, 2021
Learn about their planned strategy for the game: https://t.co/NG1YR5cMDv#IndiaKaGame @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @IndembargThe #IndianEves will be playing their first competitive hockey match after nearly a year on 18th January 2021 (2:30 AM IST)! 🏑
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 11, 2021
Learn about their planned strategy for the game: https://t.co/NG1YR5cMDv#IndiaKaGame @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @Indembarg
उन्होंने कहा, "हम पिच का इस्तेमाल करने और गर्म परिस्थितियों में खेलेंगे। यहां का मौसम काफी गर्म है और इसमें नमी भी है."
ब्यूनस आयर्स ने 2018 में युवा ओलंपिक खेलों की मेजबानी की थी और यहीं पर भारतीय टीम को अपना मुकाबला खेलना है. भारतीय टीम ने पिछले सप्ताह से सभी तरह की परिस्थितियों पर ध्यान केंद्रित किया है.
सविता ने कहा, "पेरिस में एक स्टॉपओवर के साथ यह हमारे लिए काफी लंबी यात्रा थी. उड़ान का कुल समय लगभग 23 घंटे था. इसलिए, कोचिंग स्टाफ ने सुनिश्चित किया कि सात जनवरी को अपना पहला हॉकी सत्र शुरू होने से पहले हमें पर्याप्त आराम मिले. आगमन के बाद पहले कुछ दिनों में हमने होटल के अंदर ही कुछ स्ट्रेचिंग की और कुछ कंडीशनिंग का काम किया. हम तीन सप्ताह के ब्रेक के बाद प्रशिक्षण में वापस आ रहे थे, इसलिए हम हॉकी खेलने में जल्दबाजी नहीं करते."
भारतीय टीम अर्जेटीना (जूनियर महिला) के साथ 17 और 19 जनवरी को दो मैच खेलेगी. इसके बाद अर्जेटीना बी टीम के साथ 22 और 24 जनवरी को दो मैच खेलेगी. फिर अर्जेटीना के साथ 26, 28, 30, 31 को चार मैच खेलेगी. ये टीम का तकरीबन एक साल बाद पहला दौरा है. भारत ने पिछले साल जनवरी में न्यूजीलैंड का दौरा किया था.