ETV Bharat / sports

हॉकी प्रो लीग के लिए 32 संभावित खिलाड़ियों का हुआ ऐलान, दिलप्रीत सिंह की हुई वापसी

हॉकी प्रो लीग के लिए संभावित पुरुष खिलाड़ियों की घोषणा कर दी गई है. दिलप्रीत सिंह की टीम में वापसी हुई है.

हॉकी प्रो लीग
हॉकी प्रो लीग
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 9:32 PM IST

नई दिल्ली: अगले महीने भुवनेश्वर में खेली जाने वाली हॉकी प्रो लीग के लिए हॉकी इंडिया ने 32 सदस्यीय संभावित पुरुष खिलाड़ियों की घोषणा की जिसमें युवा स्ट्राइकर दिलप्रीत सिंह की वापसी हुई है.

दिलप्रीत 2018 पुरुष वर्ल्ड कप की टीम में थे. उन्हें सुल्तान जोहोर कप में शानदार प्रदर्शन का पुरस्कार मिला है. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीता था प्रो लीग में नीदरलैंड के खिलाफ 18 और 19 जनवरी (2020) को खेले जाने वाले मुकाबले से पहले दो सप्ताह तक चलने वाली इस शिविर में 32 सदस्यीय दल मुख्य कोच ग्राहम रीड देखरेख में अभ्यास करेगा.

कलिंगा हॉकी स्टेडियम में होने वाले राष्ट्रीय शिविर के लिए शिलानंद लाकड़ा, राजकुमार पाल, एनएस जेस और दिप्सन टिर्की जैसे युवाओं को संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है.

दिलप्रीत सिंह
दिलप्रीत सिंह

नवंबर में हुए एफआईएच ओलिंपिक क्वॉलिफायर में टूर्नमेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए एसवी सुनील के साथ आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, गुरसाहिबजीत सिंह, शमशेर सिंह, सूरज करकेरा, जनमनप्रीत सिंह, जसप्रीत सिंह, गुरजंत सिंह और सुमित को भी संभावित खिलाड़ियों की सूची में जगह मिली है.

मुख्य कोच रीड ने कहा, "मुझे लगता है कि क्रिसमस की छुट्टियों के बाद सभी खिलाड़ी तरोताजा होकर शिविर में आएंगे. भुवनेश्वर में हुआ पिछला शिविर काफी चुनौतीपूर्ण रहा था."

नई दिल्ली: अगले महीने भुवनेश्वर में खेली जाने वाली हॉकी प्रो लीग के लिए हॉकी इंडिया ने 32 सदस्यीय संभावित पुरुष खिलाड़ियों की घोषणा की जिसमें युवा स्ट्राइकर दिलप्रीत सिंह की वापसी हुई है.

दिलप्रीत 2018 पुरुष वर्ल्ड कप की टीम में थे. उन्हें सुल्तान जोहोर कप में शानदार प्रदर्शन का पुरस्कार मिला है. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीता था प्रो लीग में नीदरलैंड के खिलाफ 18 और 19 जनवरी (2020) को खेले जाने वाले मुकाबले से पहले दो सप्ताह तक चलने वाली इस शिविर में 32 सदस्यीय दल मुख्य कोच ग्राहम रीड देखरेख में अभ्यास करेगा.

कलिंगा हॉकी स्टेडियम में होने वाले राष्ट्रीय शिविर के लिए शिलानंद लाकड़ा, राजकुमार पाल, एनएस जेस और दिप्सन टिर्की जैसे युवाओं को संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है.

दिलप्रीत सिंह
दिलप्रीत सिंह

नवंबर में हुए एफआईएच ओलिंपिक क्वॉलिफायर में टूर्नमेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए एसवी सुनील के साथ आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, गुरसाहिबजीत सिंह, शमशेर सिंह, सूरज करकेरा, जनमनप्रीत सिंह, जसप्रीत सिंह, गुरजंत सिंह और सुमित को भी संभावित खिलाड़ियों की सूची में जगह मिली है.

मुख्य कोच रीड ने कहा, "मुझे लगता है कि क्रिसमस की छुट्टियों के बाद सभी खिलाड़ी तरोताजा होकर शिविर में आएंगे. भुवनेश्वर में हुआ पिछला शिविर काफी चुनौतीपूर्ण रहा था."

Intro:Body:

मेलबर्न: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नील वेगनर टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं उनसे पहले रिचर्ड हेडली का नाम था.



वेगनर ने यह मुकाम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ को आउट कर हासिल किया.



हेडली ने 44 टेस्ट मैच में 200 विकेट लिए थे जबकि वेग्नर ने 46वें टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया.



वेगनर से पीछे ट्रेंट बोल्ट हैं, जिन्होंने 52 मैचों में 200 विकेट अपने नाम किए थे. टिम साउदी ने 56 और क्रिस केर्न्‍स ने 58 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी.



इसके अलावा वेगनर सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे बाएं हाथ के गेंदबाज बन गए हैं उनसे पहले भारत के रवींद्र जडेजा ने भी 44 मैचों में 200 विकेट लिए थे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.