कराची: पाकिस्तान की हॉकी टीम वीजा संबंधी दिक्कतों के कारण बिना किसी गोलकीपर के एशियाई चैम्पियन्स ट्राफी में भाग लेने के लिये ढाका रवाना हो गयी.
पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) के सचिव आसिफ बाजवा ने कहा कि पाकिस्तानी टीम के दोनों गोलकीपर अमजद अली और मजहर अब्बास को बांग्लादेश के लिये वीजा जारी नहीं किया गया था.
ये भी पढ़ें- अमेरिका के ओलंपिक का बहिष्कार करने पर चीन की जवाबी कार्रवाई की धमकी
बाजवा ने कहा, "इस तरह की असामान्य स्थिति के कारण टीम बिना किसी गोलकीपर के ढाका के लिए रवाना हो गयी है."
उन्होंने कहा कि पीएचएफ ने आपात स्थिति में हाल में भारत में जूनियर विश्व कप में खेलने वाले दो गोलकीपरों अब्दुल्ला और वकार को भेजने का फैसला किया है.
बाजवा ने कहा, "इन दोनों को बांग्लादेश का वीजा मिल गया है, इसलिए हम उन्हें ढाका भेज रहे हैं. हम सीनियर गोलकीपरों को वीजा मिलने का इंतजार करके जोखिम नहीं उठा सकते हैं."