ETV Bharat / sports

ओलंपिक पर ध्यान केंद्रित रखने के लिए अनुशासन महत्वपूर्ण : चिंगलेनसाना - Indian hockey news

हॉकी इंडिया ने चिंगलेनसाना के हवाले से कहा, "ब्रेक के दौरान जब हम घर लौटें तो सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना बहुत अहम होगा. हमें अपने कोचिंग स्टाफ और हॉकी इंडिया से मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं जिसे हमें घर लौटते समय इसका पालन करना है."

it is impoartant to have discipline to focus on tokyo olympics: chinglensana
it is impoartant to have discipline to focus on tokyo olympics: chinglensana
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 3:29 PM IST

बेंगलुरु: भारतीय पुरुष हॉकी टीम के अनुभवी मिडफिल्डर चिंगलेनसाना सिंह कंगुजम ने कहा है कि मौजूदा कोचिंग कैम्प के समाप्त होने के बाद मिलने वाले ब्रेक के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना खिलाड़ियों की जिम्मेदारी होगी.

हॉकी इंडिया ने चिंगलेनसाना के हवाले से कहा, "ब्रेक के दौरान जब हम घर लौटें तो सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना बहुत अहम होगा. हमें अपने कोचिंग स्टाफ और हॉकी इंडिया से मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं जिसे हमें घर लौटते समय इसका पालन करना है."

it is impoartant to have discipline to focus on tokyo olympics: chinglensana
मैच के दौरान चिंगलेनसाना

उन्होंने कहा, "हम बायो बबल के बाहर जीवन से जुड़े जोखिमों को पूरी तरह से समझते हैं और हम पूरी जिम्मेदारी के साथ सुनिश्चित करेंगे कि कोविड मुक्त रहें."

अनुभवी मिडफील्डर ने आगे कहा कि खिलाड़ियों को काम दिया जाएगा ताकि ब्रेक के दौरान फिटनेस स्तर को बनाए रखने में उन्हें मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा, " इस मुश्किल हालात के बावजूद हमने उसी फिटनेस स्तर को बनाए रखा है, जिस फिटनेस स्तर के साथ हम इस साल फरवरी में एफआईएच प्रो लीग में खेले थे. हमारी कोशिश रहेगी कि ब्रेक के दौरान हम इसी स्तर को बनाए रखें. इसलिए हमेशा की तरह रॉबिन अर्कले (वैज्ञानिक सलाहकार) वापसी के दौरान हमें घर पर खान पान से संबंधित सलाह देंगे."

बेंगलुरु: भारतीय पुरुष हॉकी टीम के अनुभवी मिडफिल्डर चिंगलेनसाना सिंह कंगुजम ने कहा है कि मौजूदा कोचिंग कैम्प के समाप्त होने के बाद मिलने वाले ब्रेक के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना खिलाड़ियों की जिम्मेदारी होगी.

हॉकी इंडिया ने चिंगलेनसाना के हवाले से कहा, "ब्रेक के दौरान जब हम घर लौटें तो सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना बहुत अहम होगा. हमें अपने कोचिंग स्टाफ और हॉकी इंडिया से मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं जिसे हमें घर लौटते समय इसका पालन करना है."

it is impoartant to have discipline to focus on tokyo olympics: chinglensana
मैच के दौरान चिंगलेनसाना

उन्होंने कहा, "हम बायो बबल के बाहर जीवन से जुड़े जोखिमों को पूरी तरह से समझते हैं और हम पूरी जिम्मेदारी के साथ सुनिश्चित करेंगे कि कोविड मुक्त रहें."

अनुभवी मिडफील्डर ने आगे कहा कि खिलाड़ियों को काम दिया जाएगा ताकि ब्रेक के दौरान फिटनेस स्तर को बनाए रखने में उन्हें मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा, " इस मुश्किल हालात के बावजूद हमने उसी फिटनेस स्तर को बनाए रखा है, जिस फिटनेस स्तर के साथ हम इस साल फरवरी में एफआईएच प्रो लीग में खेले थे. हमारी कोशिश रहेगी कि ब्रेक के दौरान हम इसी स्तर को बनाए रखें. इसलिए हमेशा की तरह रॉबिन अर्कले (वैज्ञानिक सलाहकार) वापसी के दौरान हमें घर पर खान पान से संबंधित सलाह देंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.