ETV Bharat / sports

भारतीय हॉकी टीमों ने दोबारा शुरू की आउटडोर ट्रेनिंग - भारतीय हॉकी टीम

हॉकी इंडिया ने बताया कि भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों ने मानक संचालन प्रक्रिया के तहत सभी नियमों का पालन करते हुए सोमवार को आउटडोर ट्रेनिंग दोबारा शुरू की.

Indian Hockey Team
Indian Hockey Team
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 7:57 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों ने कोरोना वायरस के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण दो महीने के बाद यहां आउटडोर ट्रेनिंग दोबारा शुरू की.

हॉकी इंडिया ने बताया कि राष्ट्रीय टीमों ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के मानक संचालन प्रक्रिया जारी करने के बाद सोमवार को आउटडोर ट्रेनिंग दोबारा शुरू की.

हॉकी इंडिया ने बयान में कहा, "सीनियर पुरुष और सीनियर महिला टीम के कोर संभावित खिलाड़ियों के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण के बेंगलुरू परिसर में सोमवार एक जून 2020 को खेल के मैदान पर व्यवस्थित और चरणबद्ध तरीके से खेल गतिविधि शुरू हुई जिसमें दोनों टीमों ने मानक संचालन प्रक्रिया के तहत सभी नियमों का पालन किया."

मार्च के अंत में लॉकडाउन के कारण खिलाड़ी साई केंद्र में अपने कमरों में सीमित रह गए था. इसके बाद पिछले महीने वहां के रसोइए की दिल का दौरा पड़ने से मौत होने से वहां रहने वाले असहज हो गए थे. बाद में पता चला कि वह कोरोना वायरस पॉजिटिव था.

हॉकी इंडिया ने कहा कि खिलाड़ी दो महीने बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं इसलिए वे सीमित घंटों की ट्रेनिंग से शुरुआत करेंगे और चोट की संभावना से बचने के लिए शुरुआत में बेसिक गतिविधियों पर ध्यान देंगे.

हॉकी इंडिया
हॉकी इंडिया

बता दें कि अनलॉक-1 के बाद देश में कोरोनावायरस की रफ्तार तेज हो गई है. अच्छी बात ये है कि इस बीमारी से ठीक होने वालों का आंकड़ा भी बढ़ा है.

सरकार के अनुसार, कोविड-19 से देश में अबतक 5,815 लोगों की जान गई है, जबकि 2,07,615 लोग इस वायरस की चपेट में है.

खास बात ये है कि 1,00,303 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,909 नए केस सामने आए हैं जबकि 217 लोगों की इस जानलेवा बीमारी ने जान ले ली है.

नई दिल्ली: भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों ने कोरोना वायरस के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण दो महीने के बाद यहां आउटडोर ट्रेनिंग दोबारा शुरू की.

हॉकी इंडिया ने बताया कि राष्ट्रीय टीमों ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के मानक संचालन प्रक्रिया जारी करने के बाद सोमवार को आउटडोर ट्रेनिंग दोबारा शुरू की.

हॉकी इंडिया ने बयान में कहा, "सीनियर पुरुष और सीनियर महिला टीम के कोर संभावित खिलाड़ियों के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण के बेंगलुरू परिसर में सोमवार एक जून 2020 को खेल के मैदान पर व्यवस्थित और चरणबद्ध तरीके से खेल गतिविधि शुरू हुई जिसमें दोनों टीमों ने मानक संचालन प्रक्रिया के तहत सभी नियमों का पालन किया."

मार्च के अंत में लॉकडाउन के कारण खिलाड़ी साई केंद्र में अपने कमरों में सीमित रह गए था. इसके बाद पिछले महीने वहां के रसोइए की दिल का दौरा पड़ने से मौत होने से वहां रहने वाले असहज हो गए थे. बाद में पता चला कि वह कोरोना वायरस पॉजिटिव था.

हॉकी इंडिया ने कहा कि खिलाड़ी दो महीने बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं इसलिए वे सीमित घंटों की ट्रेनिंग से शुरुआत करेंगे और चोट की संभावना से बचने के लिए शुरुआत में बेसिक गतिविधियों पर ध्यान देंगे.

हॉकी इंडिया
हॉकी इंडिया

बता दें कि अनलॉक-1 के बाद देश में कोरोनावायरस की रफ्तार तेज हो गई है. अच्छी बात ये है कि इस बीमारी से ठीक होने वालों का आंकड़ा भी बढ़ा है.

सरकार के अनुसार, कोविड-19 से देश में अबतक 5,815 लोगों की जान गई है, जबकि 2,07,615 लोग इस वायरस की चपेट में है.

खास बात ये है कि 1,00,303 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,909 नए केस सामने आए हैं जबकि 217 लोगों की इस जानलेवा बीमारी ने जान ले ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.