नई दिल्ली: भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों ने कोरोना वायरस के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण दो महीने के बाद यहां आउटडोर ट्रेनिंग दोबारा शुरू की.
हॉकी इंडिया ने बताया कि राष्ट्रीय टीमों ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के मानक संचालन प्रक्रिया जारी करने के बाद सोमवार को आउटडोर ट्रेनिंग दोबारा शुरू की.
हॉकी इंडिया ने बयान में कहा, "सीनियर पुरुष और सीनियर महिला टीम के कोर संभावित खिलाड़ियों के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण के बेंगलुरू परिसर में सोमवार एक जून 2020 को खेल के मैदान पर व्यवस्थित और चरणबद्ध तरीके से खेल गतिविधि शुरू हुई जिसमें दोनों टीमों ने मानक संचालन प्रक्रिया के तहत सभी नियमों का पालन किया."
-
#TeamIndia is ready to get back to hockey! 🏑
— Hockey India (@TheHockeyIndia) June 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Keeping in mind the safety norms, the Indian Hockey Core Probables are commencing sports activities in a phased manner. #IndiaKaGame #PlayHockeyStaySafe #Unlock1 pic.twitter.com/bMk1fYxu35
">#TeamIndia is ready to get back to hockey! 🏑
— Hockey India (@TheHockeyIndia) June 3, 2020
Keeping in mind the safety norms, the Indian Hockey Core Probables are commencing sports activities in a phased manner. #IndiaKaGame #PlayHockeyStaySafe #Unlock1 pic.twitter.com/bMk1fYxu35#TeamIndia is ready to get back to hockey! 🏑
— Hockey India (@TheHockeyIndia) June 3, 2020
Keeping in mind the safety norms, the Indian Hockey Core Probables are commencing sports activities in a phased manner. #IndiaKaGame #PlayHockeyStaySafe #Unlock1 pic.twitter.com/bMk1fYxu35
मार्च के अंत में लॉकडाउन के कारण खिलाड़ी साई केंद्र में अपने कमरों में सीमित रह गए था. इसके बाद पिछले महीने वहां के रसोइए की दिल का दौरा पड़ने से मौत होने से वहां रहने वाले असहज हो गए थे. बाद में पता चला कि वह कोरोना वायरस पॉजिटिव था.
हॉकी इंडिया ने कहा कि खिलाड़ी दो महीने बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं इसलिए वे सीमित घंटों की ट्रेनिंग से शुरुआत करेंगे और चोट की संभावना से बचने के लिए शुरुआत में बेसिक गतिविधियों पर ध्यान देंगे.
बता दें कि अनलॉक-1 के बाद देश में कोरोनावायरस की रफ्तार तेज हो गई है. अच्छी बात ये है कि इस बीमारी से ठीक होने वालों का आंकड़ा भी बढ़ा है.
सरकार के अनुसार, कोविड-19 से देश में अबतक 5,815 लोगों की जान गई है, जबकि 2,07,615 लोग इस वायरस की चपेट में है.
खास बात ये है कि 1,00,303 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,909 नए केस सामने आए हैं जबकि 217 लोगों की इस जानलेवा बीमारी ने जान ले ली है.