बेंगलुरु: भारतीय महिला और पुरुष हॉकी टीमें सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कई नई तकनीकें सीख गई हैं जिनकी जरूरत उन्हें कोरोना लॉकडाउन के दौरान इंडोर अभ्यास में पड़ रही है. दोनों टीमें यहां भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र में है चूंकि मार्च से ही देशव्यापी लॉकडाउन के कारण खेल बंद है.
कोचिंग स्टाफ भी इसी केंद्र पर है लेकिन सामाजिक दूरी के नियमों के कारण टीमें विभिन्न एैप का इस्तेमाल करके अपना काम उस पर जमा कर रही हैं.
-
Here's how the Indian Men and Women's Core Probable Groups are turning to technology📱to keep themselves fit during the #lockdown 💪👉 https://t.co/kUxgOgBHtg#IndiaKaGame @CMO_Odisha @sports_odisha @Media_SAI @IndiaSports
— Hockey India (@TheHockeyIndia) May 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Here's how the Indian Men and Women's Core Probable Groups are turning to technology📱to keep themselves fit during the #lockdown 💪👉 https://t.co/kUxgOgBHtg#IndiaKaGame @CMO_Odisha @sports_odisha @Media_SAI @IndiaSports
— Hockey India (@TheHockeyIndia) May 19, 2020Here's how the Indian Men and Women's Core Probable Groups are turning to technology📱to keep themselves fit during the #lockdown 💪👉 https://t.co/kUxgOgBHtg#IndiaKaGame @CMO_Odisha @sports_odisha @Media_SAI @IndiaSports
— Hockey India (@TheHockeyIndia) May 19, 2020
महिला टीम की उपकप्तान सविता ने कहा, "इससे पहले इन ऐप का इस्तेमाल सप्ताह की गतिविधियां तय करने के लिए कोचिंग स्टाफ ही करता था जो बाद में हमसे साझा की जाती थी."
उन्होंने कहा, "लॉकडाउन के दौरान स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) केंद्र पर सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए हम सभी गूगल डॉक्स और गूगल फॉर्म्स का इस्तेमाल अपना काम और डेटा जमा करने के लिए कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘इसके बाद मुख्य कोच या वैज्ञानिक सलाहकार से वीडियो कॉल पर इस पर चर्चा की जाती है.'
अब टीम बैठकों और टीम कॉन्फ्रेंस में गूगल मीट या जूम का इस्तेमाल आम हो गया है. पुरुष टीम के उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा, ‘हमारा सहयोगी स्टाफ इसी परिसर में है लेकिन हम व्यक्तिगत बैठकों के लिए जूम कॉल का इस्तेमाल करते हैं जिनमें आहार , मैच विश्लेषण वगैरह पर बात की जाती है.'
उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा गूगल मीट पर टीम बैठकें होती हैं. हमने यह सब लॉकडाउन में ही सीखा है. इससे हम परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के भी संपर्क में रह सकते हैं.'
टीम अभ्यास की बहाली के लिए खेल मंत्रालय और साई से मानक संचालन प्रक्रिया और आगे के दिशा निर्देशों का इंतजार कर रही है.