ETV Bharat / sports

हम अपने खेल को बनाने पर काम कर रहे: सविता - Savita news

सविता ने कहा, " 6 सप्ताह के ब्रेक के बाद हम बेंगलुरू के SAI सेंटर में लौटे थे. इस कैम्प के लिए हम अच्छी तरह से तैयारी करके आए थे. ये अच्छा है क्योंकि हम अपने खेल और फिटनेस को फिर से बनाने पर काम कर रहे हैं."

indian goalkeeper Savita says we are working towards making our game
indian goalkeeper Savita says we are working towards making our game
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 7:50 AM IST

बेंगलुरू: भारतीय महिला हॉकी टीम की उपकप्तान सविता ने कहा है कि 6 सप्ताह के ब्रेक के बाद जब वो अगस्त में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के ट्रेनिंग कैम्प में लौटी थीं तो इस लंबे कैम्प के लिए अच्छी तरह से तैयारी करके आई थी.

सविता ने कहा, " 6 सप्ताह के ब्रेक के बाद हम बेंगलुरू के SAI सेंटर में लौटे थे. इस कैम्प के लिए हम अच्छी तरह से तैयारी करके आए थे. ये अच्छा है क्योंकि हम अपने खेल और फिटनेस को फिर से बनाने पर काम कर रहे हैं."

indian goalkeeper Savita says we are working towards making our game
हॉकी के खिलाड़ी

उन्होंने कहा, "टीम हॉकी इंडिया और SAI का आभारी हैं, जिन्होंने महामारी के बावजूद हमारे लिए ओलंपिक की तैयारी सुनिश्चित की. अभ्यास कार्यक्रम के दौरान बतौर खिलाड़ी हम कई सावधानियां बरत रहे थे ताकि चोटों से बचा जा सके."

भारतीय टीम अगले साल टोक्यो में विश्व चैंपियन नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले से अपने ओलंपिक अभियान की शुरुआत करेगी.

भारतीय टीम ने हाल के समय में नीदरलैंड्स के खिलाफ कोई मैच नहीं खेला है और इसके बावजूद टीम जानती है कि नीदरलैंड्स की टीम किस तरह से खेलती है.

इससे पहले भारतीय हॉकी टीम के मिडफील्डर नीलकांत शर्मा ने कहा कि कुछ विभागों में अच्छा सुधार करने से टोक्यो ओलंपिक खेलों में टीम के खेल में बड़ा अंतर पैदा करेगा.

भारतीय टीम ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) हॉकी प्रो लीग में शीर्ष टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन शर्मा को लगता है कि अब भी सुधार की संभावना है.

बेंगलुरू: भारतीय महिला हॉकी टीम की उपकप्तान सविता ने कहा है कि 6 सप्ताह के ब्रेक के बाद जब वो अगस्त में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के ट्रेनिंग कैम्प में लौटी थीं तो इस लंबे कैम्प के लिए अच्छी तरह से तैयारी करके आई थी.

सविता ने कहा, " 6 सप्ताह के ब्रेक के बाद हम बेंगलुरू के SAI सेंटर में लौटे थे. इस कैम्प के लिए हम अच्छी तरह से तैयारी करके आए थे. ये अच्छा है क्योंकि हम अपने खेल और फिटनेस को फिर से बनाने पर काम कर रहे हैं."

indian goalkeeper Savita says we are working towards making our game
हॉकी के खिलाड़ी

उन्होंने कहा, "टीम हॉकी इंडिया और SAI का आभारी हैं, जिन्होंने महामारी के बावजूद हमारे लिए ओलंपिक की तैयारी सुनिश्चित की. अभ्यास कार्यक्रम के दौरान बतौर खिलाड़ी हम कई सावधानियां बरत रहे थे ताकि चोटों से बचा जा सके."

भारतीय टीम अगले साल टोक्यो में विश्व चैंपियन नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले से अपने ओलंपिक अभियान की शुरुआत करेगी.

भारतीय टीम ने हाल के समय में नीदरलैंड्स के खिलाफ कोई मैच नहीं खेला है और इसके बावजूद टीम जानती है कि नीदरलैंड्स की टीम किस तरह से खेलती है.

इससे पहले भारतीय हॉकी टीम के मिडफील्डर नीलकांत शर्मा ने कहा कि कुछ विभागों में अच्छा सुधार करने से टोक्यो ओलंपिक खेलों में टीम के खेल में बड़ा अंतर पैदा करेगा.

भारतीय टीम ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) हॉकी प्रो लीग में शीर्ष टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन शर्मा को लगता है कि अब भी सुधार की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.