बेंगलुरू: भारतीय महिला हॉकी टीम की उपकप्तान सविता ने कहा है कि 6 सप्ताह के ब्रेक के बाद जब वो अगस्त में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के ट्रेनिंग कैम्प में लौटी थीं तो इस लंबे कैम्प के लिए अच्छी तरह से तैयारी करके आई थी.
सविता ने कहा, " 6 सप्ताह के ब्रेक के बाद हम बेंगलुरू के SAI सेंटर में लौटे थे. इस कैम्प के लिए हम अच्छी तरह से तैयारी करके आए थे. ये अच्छा है क्योंकि हम अपने खेल और फिटनेस को फिर से बनाने पर काम कर रहे हैं."
उन्होंने कहा, "टीम हॉकी इंडिया और SAI का आभारी हैं, जिन्होंने महामारी के बावजूद हमारे लिए ओलंपिक की तैयारी सुनिश्चित की. अभ्यास कार्यक्रम के दौरान बतौर खिलाड़ी हम कई सावधानियां बरत रहे थे ताकि चोटों से बचा जा सके."
भारतीय टीम अगले साल टोक्यो में विश्व चैंपियन नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले से अपने ओलंपिक अभियान की शुरुआत करेगी.
भारतीय टीम ने हाल के समय में नीदरलैंड्स के खिलाफ कोई मैच नहीं खेला है और इसके बावजूद टीम जानती है कि नीदरलैंड्स की टीम किस तरह से खेलती है.
इससे पहले भारतीय हॉकी टीम के मिडफील्डर नीलकांत शर्मा ने कहा कि कुछ विभागों में अच्छा सुधार करने से टोक्यो ओलंपिक खेलों में टीम के खेल में बड़ा अंतर पैदा करेगा.
भारतीय टीम ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) हॉकी प्रो लीग में शीर्ष टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन शर्मा को लगता है कि अब भी सुधार की संभावना है.