इपोह : 28वें सुलतान अजलान शाह कप 2019 में शानदार शुरूआती ग्रुप मैच जीतने के बाद भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने अपना दबदबा कायम रखा. लेकिन फाइनल में दक्षिण कोरिया नेपेनल्टी शूटआउट में 4-2 से दी मात.
भारतीय टीम ने अपना जलवा कायम रखते हुए पहले क्वार्टर में ही 1-0 से बढत बना ली थी. टीम ने तीन क्वाटर खत्म होने तक कोई गोल नही खाया. लेकिन चौथे क्वाटर के कुछ मिनटो में ही कोरिया के डिफेंडर ने भारत के स्टार स्ट्राइकर मनदीप सिंह को छकाते हुए शानदार गोल किया और मैच में 1-1 की बराबरी कर ली.
कोरिया ने शानदार वापसी करते हुए एक बार फिर भारतीय टीम पर दबाव बनाया और लगातार एक के बाद एक गोल करने का प्रयास किया. भारतीय टीम के गोलकीपर किशन पाठक ने शानदार गोल रोक कोरिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. मैच के फुल टाइम तक दोनो टीमों ने एक एक गोल किया. मैच का फैसला पेनल्टीशूटआउट के तहत हुआ, उसमें भी कोरिया ने पहले गोल कर बढ़त बना ली. उसके बाद भारतीय हॉकी टीम ने कुछ उम्मीद जगाई लेकिन खरी नहीं उतर पाई और कोरिया के हाथों पेनल्टी में 4-2 से हार का सामना करना पड़ा.