ETV Bharat / sports

FIH प्रो लीग: नीदरलैंड को हराकर भारत अंकतालिका में पहुंचा टॉप पर

भारत ने एफआईएच प्रो लीग में शानदार शुरुआत करते हुए दुनिया की तीसरे नंबर की टीम नीदरलैंड को दूसरे मैच में शूटआउट में 3-1 से हराया जबकि नियमित समय तक स्कोर 3-3 से बराबर था.

hockey india
hockey india
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 10:58 AM IST

Updated : Jan 20, 2020, 12:15 PM IST

भुवनेश्वर: भारत एफआईएच प्रो लीग के दूसरे मैच में नीदरलैंड को शूटआउट में हराकर इस टूर्नामेंट की अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गया है. शूटआउट में भारत के लिए विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह और गुरजंत सिंह ने गोल किए.

पहले मैच में भी जीता भारत

दुनिया की पांचवें नंबर की टीम भारत ने इससे पहले शनिवार को शुरुआती मैच में नीदरलैंड को 5-2 से मात दी थी. भारत अब दो मैचों में पांच अंक लेकर शीर्ष पर है लेकिन नियमित समय तक स्कोर बराबर रहने के कारण नीदरलैंड को भी एक अंक मिल गया.

FIH Pro league
FIH Pro league points table points table

एफएचआई के नए नियम

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के नए नियमों के अनुसार हर टाइ मैच का नतीजा निकलना जरूरी है. ड्रॉ रहने पर मैच शूटआउट में जाएगा. विजयी टीम को दो और हारने वाली टीम को एक अंक मिलेगा.

FIH Pro league points table
FIH Pro league points table

दूसरे मैच में मनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम 1-3 से पीछे चल रही थी. चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में मनदीप सिंह (51वां) और रूपिंदर पाल सिंह (55वां) ने गोल करके टीम को बराबरी तक पहुंचाया.

इन खिलाड़ियों ने किए गोल

इससे पहले ललित उपाध्याय ने 25वें मिनट मे भारत के लिए पहला गोल किया था. नीदरलैंड के लिए वीरडेन वान डेर मिंक (24वां), जेरोन हर्ट्सबर्ग (26वां) और केलेरमैन ब्योर्न (27वां) ने गोल किए. शूटआउट में विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह और गुरजंत सिंह ने गोल किए जबकि हरमनप्रीत सिंह और रूपिंदर चूक गए. डच टीम के लिये मिरको प्रूज्सेर ने गोल दागा जबकि ग्लेन शरमैन, थियरे ब्रिंकमैन और जेरोन हर्ट्सबर्ग के निशाने चूके.

भारत ने शनिवार के मैच वाली अपनी लय कायम रखते हुए शुरू से ही कई मौके बनाए लेकिन नीदरलैंड ने दूसरे क्वॉर्टर में गोल करके बढ़त बना ली. वान डेर वीरडेन ने पेनल्टी कॉर्नर पर पहला गोल किया.

भारतीय टीम ने हालांकि अगले ही मिनट वापसी की जब ललित ने करीब से फील्ड गोल किया. न्यूजीलैंड ने 26वें मिनट में एक और गोल करके फिर बढ़त बना ली. हर्ट्सबर्ग के इस गोल के बाद ब्योर्न ने 27वें मिनट में डच टीम के लिए तीसरा गोल किया.

दो गोल से पिछड़ने के बाद आखिरी क्वार्टर में भारत ने प्रयास तेज किया जिसका फायदा भी मिला. पहले मनदीप ने 51वें मिनट में पेनल्टी कार्नर नाकाम रहने पर रिबाउंड पर गोल किया. इसके चार मिनट बाद भारत को मिला पेनल्टी कॉर्नर रूपिंदर ने तब्दील किया.

आखिरी सीटी बजने से दो मिनट पहले नीदरलैंड को पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन भारत ने उसे बचा लिया,अब विश्व चैंपियन बेल्जियम आठ और नौ फरवरी को यहां खेलेगी जबकि 22 और 23 फरवरी को मेजबान को ऑस्ट्रेलिया से खेलना है.भारत इसके बाद जर्मनी (25 और 26 अप्रैल) और ब्रिटेन (दो और तीन मई) में खेलेगा.स्वदेश लौटने पर 23 और 24 मई को न्यूजीलैंड से खेलना है और फिर पांच और छह जून को अर्जेंटीना में खेलना होगा.

भुवनेश्वर: भारत एफआईएच प्रो लीग के दूसरे मैच में नीदरलैंड को शूटआउट में हराकर इस टूर्नामेंट की अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गया है. शूटआउट में भारत के लिए विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह और गुरजंत सिंह ने गोल किए.

पहले मैच में भी जीता भारत

दुनिया की पांचवें नंबर की टीम भारत ने इससे पहले शनिवार को शुरुआती मैच में नीदरलैंड को 5-2 से मात दी थी. भारत अब दो मैचों में पांच अंक लेकर शीर्ष पर है लेकिन नियमित समय तक स्कोर बराबर रहने के कारण नीदरलैंड को भी एक अंक मिल गया.

FIH Pro league
FIH Pro league points table points table

एफएचआई के नए नियम

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के नए नियमों के अनुसार हर टाइ मैच का नतीजा निकलना जरूरी है. ड्रॉ रहने पर मैच शूटआउट में जाएगा. विजयी टीम को दो और हारने वाली टीम को एक अंक मिलेगा.

FIH Pro league points table
FIH Pro league points table

दूसरे मैच में मनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम 1-3 से पीछे चल रही थी. चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में मनदीप सिंह (51वां) और रूपिंदर पाल सिंह (55वां) ने गोल करके टीम को बराबरी तक पहुंचाया.

इन खिलाड़ियों ने किए गोल

इससे पहले ललित उपाध्याय ने 25वें मिनट मे भारत के लिए पहला गोल किया था. नीदरलैंड के लिए वीरडेन वान डेर मिंक (24वां), जेरोन हर्ट्सबर्ग (26वां) और केलेरमैन ब्योर्न (27वां) ने गोल किए. शूटआउट में विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह और गुरजंत सिंह ने गोल किए जबकि हरमनप्रीत सिंह और रूपिंदर चूक गए. डच टीम के लिये मिरको प्रूज्सेर ने गोल दागा जबकि ग्लेन शरमैन, थियरे ब्रिंकमैन और जेरोन हर्ट्सबर्ग के निशाने चूके.

भारत ने शनिवार के मैच वाली अपनी लय कायम रखते हुए शुरू से ही कई मौके बनाए लेकिन नीदरलैंड ने दूसरे क्वॉर्टर में गोल करके बढ़त बना ली. वान डेर वीरडेन ने पेनल्टी कॉर्नर पर पहला गोल किया.

भारतीय टीम ने हालांकि अगले ही मिनट वापसी की जब ललित ने करीब से फील्ड गोल किया. न्यूजीलैंड ने 26वें मिनट में एक और गोल करके फिर बढ़त बना ली. हर्ट्सबर्ग के इस गोल के बाद ब्योर्न ने 27वें मिनट में डच टीम के लिए तीसरा गोल किया.

दो गोल से पिछड़ने के बाद आखिरी क्वार्टर में भारत ने प्रयास तेज किया जिसका फायदा भी मिला. पहले मनदीप ने 51वें मिनट में पेनल्टी कार्नर नाकाम रहने पर रिबाउंड पर गोल किया. इसके चार मिनट बाद भारत को मिला पेनल्टी कॉर्नर रूपिंदर ने तब्दील किया.

आखिरी सीटी बजने से दो मिनट पहले नीदरलैंड को पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन भारत ने उसे बचा लिया,अब विश्व चैंपियन बेल्जियम आठ और नौ फरवरी को यहां खेलेगी जबकि 22 और 23 फरवरी को मेजबान को ऑस्ट्रेलिया से खेलना है.भारत इसके बाद जर्मनी (25 और 26 अप्रैल) और ब्रिटेन (दो और तीन मई) में खेलेगा.स्वदेश लौटने पर 23 और 24 मई को न्यूजीलैंड से खेलना है और फिर पांच और छह जून को अर्जेंटीना में खेलना होगा.

Intro:Body:

भुवनेश्वर: भारत ने एफआईएच प्रो लीग में शानदार शुरुआत करते हुए दुनिया की तीसरे नंबर की टीम नीदरलैंड को दूसरे मैच में शूटआउट में 3-1 से हराया जबकि नियमित समय तक स्कोर 3-3 से बराबर था.



पहले मैच में भी जीता भारत



दुनिया की पांचवें नंबर की टीम भारत ने इससे पहले शनिवार को शुरुआती मैच में नीदरलैंड को 5-2 से मात दी थी.  भारत अब दो मैचों में पांच अंक लेकर शीर्ष पर है लेकिन नियमित समय तक स्कोर बराबर रहने के कारण नीदरलैंड को भी एक अंक मिल गया.



एफएचआई के नए नियम



अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के नए नियमों के अनुसार हर टाइ मैच का नतीजा निकलना जरूरी है. ड्रॉ रहने पर मैच शूटआउट में जाएगा. विजयी टीम को दो और हारने वाली टीम को एक अंक मिलेगा.



दूसरे मैच में मनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम 1-3 से पीछे चल रही थी. चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में मनदीप सिंह (51वां) और रूपिंदर पाल सिंह (55वां) ने गोल करके टीम को बराबरी तक पहुंचाया.



इन खिलाड़ियों ने किए गोल



इससे पहले ललित उपाध्याय ने 25वें मिनट मे भारत के लिए पहला गोल किया था. नीदरलैंड के लिए वीरडेन वान डेर मिंक (24वां), जेरोन हर्ट्सबर्ग (26वां) और केलेरमैन ब्योर्न (27वां) ने गोल किए. शूटआउट में विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह और गुरजंत सिंह ने गोल किए जबकि हरमनप्रीत सिंह और रूपिंदर चूक गए.  डच टीम के लिये मिरको प्रूज्सेर ने गोल दागा जबकि ग्लेन शरमैन, थियरे ब्रिंकमैन और जेरोन हर्ट्सबर्ग के निशाने चूके.



भारत ने शनिवार के मैच वाली अपनी लय कायम रखते हुए शुरू से ही कई मौके बनाए लेकिन नीदरलैंड ने दूसरे क्वॉर्टर में गोल करके बढ़त बना ली. वान डेर वीरडेन ने पेनल्टी कॉर्नर पर पहला गोल किया.



भारतीय टीम ने हालांकि अगले ही मिनट वापसी की जब ललित ने करीब से फील्ड गोल किया. न्यूजीलैंड ने 26वें मिनट में एक और गोल करके फिर बढ़त बना ली. हर्ट्सबर्ग के इस गोल के बाद ब्योर्न ने 27वें मिनट में डच टीम के लिए तीसरा गोल किया.



दो गोल से पिछड़ने के बाद आखिरी क्वार्टर में भारत ने प्रयास तेज किया जिसका फायदा भी मिला. पहले मनदीप ने 51वें मिनट में पेनल्टी कार्नर नाकाम रहने पर रिबाउंड पर गोल किया. इसके चार मिनट बाद भारत को मिला पेनल्टी कॉर्नर रूपिंदर ने तब्दील किया.



आखिरी सीटी बजने से दो मिनट पहले नीदरलैंड को पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन भारत ने उसे बचा लिया,अब विश्व चैंपियन बेल्जियम आठ और नौ फरवरी को यहां खेलेगी जबकि 22 और 23 फरवरी को मेजबान को ऑस्ट्रेलिया से खेलना है.भारत इसके बाद जर्मनी (25 और 26 अप्रैल) और ब्रिटेन (दो और तीन मई) में खेलेगा.स्वदेश लौटने पर 23 और 24 मई को न्यूजीलैंड से खेलना है और फिर पांच और छह जून को अर्जेंटीना में खेलना होगा.


Conclusion:
Last Updated : Jan 20, 2020, 12:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.