ETV Bharat / sports

COVID-19: हॉकी इंडिया ने दिया 25 लाख रुपये का योगदान -  हॉकी इंडिया

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने बुधवार को एक बयान में कहा कि हॉकी इंडिया कार्यकारी बोर्ड ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये के योगदान देने का सर्वसम्मत फैसला किया है.

author img

By

Published : Apr 2, 2020, 8:55 AM IST

नई दिल्ली: हॉकी इंडिया ने कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान करने का फैसला किया है.

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने बुधवार को एक बयान में कहा कि संकट के इस मुश्किल समय में इससे लड़ने के लिए एकजुट होने और एक जिम्मेदार नागरिक के अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की जरूरत है. हॉकी इंडिया कार्यकारी बोर्ड ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये के योगदान देने का सर्वसम्मत फैसला किया है.

Hockey India, Covid-19, PM relif fund
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद
उन्होंने कहा, “देश के लोगों से हॉकी को हमेशा से बहुत प्यार और समर्थन मिलता रहा है और हम अपने देशवासियों को इस महामारी पर विजेता के रूप में देखने के लिए अपनी तरफ से जो भी कर सकते हैं वह करना चाहते हैं.”हॉकी इंडिया के महासचिव राजिंदर सिंह ने कहा कि हॉकी इंडिया ने हमेशा किसी अच्छे काम के लिए कदम बढ़ाया है और इस मुश्किल समय में जब दुनिया कोविड-19 महामारी से जूझ रही है तो हम इस संकट से लड़ने में अपना समर्थन करना चाहते है.

खेल मंत्री ने हॉकी इंडिया का शुक्रिया अदा किया है.

मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं हॉकी इंडिया का प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान देने और कोरोनावायरस से लड़ाई लड़ने के लिए उनका धन्यवाद देता हूं."

हॉकी इंडिया के अलावा अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने भी कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान दिया है. साथ ही एआईएफएफ ने अपने सभी कर्मचारियों को 14 मार्च से घर से काम करने का आदेश दिया था और साथ ही उसने देश में सभी तरह की फुटबॉल गतिविधियों को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया था.

Hockey India, Covid-19, PM relif fund
प्रधानमंत्री राहत कोष का उद्धाटन करते पीएम नरेंद्र मोदी

बता दें कि भारत में कोरोनावायरस के अब तक 1400 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 35 लोगों की इससे मौत हो चुकी है.

नई दिल्ली: हॉकी इंडिया ने कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान करने का फैसला किया है.

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने बुधवार को एक बयान में कहा कि संकट के इस मुश्किल समय में इससे लड़ने के लिए एकजुट होने और एक जिम्मेदार नागरिक के अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की जरूरत है. हॉकी इंडिया कार्यकारी बोर्ड ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये के योगदान देने का सर्वसम्मत फैसला किया है.

Hockey India, Covid-19, PM relif fund
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद
उन्होंने कहा, “देश के लोगों से हॉकी को हमेशा से बहुत प्यार और समर्थन मिलता रहा है और हम अपने देशवासियों को इस महामारी पर विजेता के रूप में देखने के लिए अपनी तरफ से जो भी कर सकते हैं वह करना चाहते हैं.”हॉकी इंडिया के महासचिव राजिंदर सिंह ने कहा कि हॉकी इंडिया ने हमेशा किसी अच्छे काम के लिए कदम बढ़ाया है और इस मुश्किल समय में जब दुनिया कोविड-19 महामारी से जूझ रही है तो हम इस संकट से लड़ने में अपना समर्थन करना चाहते है.

खेल मंत्री ने हॉकी इंडिया का शुक्रिया अदा किया है.

मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं हॉकी इंडिया का प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान देने और कोरोनावायरस से लड़ाई लड़ने के लिए उनका धन्यवाद देता हूं."

हॉकी इंडिया के अलावा अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने भी कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान दिया है. साथ ही एआईएफएफ ने अपने सभी कर्मचारियों को 14 मार्च से घर से काम करने का आदेश दिया था और साथ ही उसने देश में सभी तरह की फुटबॉल गतिविधियों को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया था.

Hockey India, Covid-19, PM relif fund
प्रधानमंत्री राहत कोष का उद्धाटन करते पीएम नरेंद्र मोदी

बता दें कि भारत में कोरोनावायरस के अब तक 1400 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 35 लोगों की इससे मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.