नई दिल्ली: हॉकी इंडिया ने कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान करने का फैसला किया है.
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने बुधवार को एक बयान में कहा कि संकट के इस मुश्किल समय में इससे लड़ने के लिए एकजुट होने और एक जिम्मेदार नागरिक के अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की जरूरत है. हॉकी इंडिया कार्यकारी बोर्ड ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये के योगदान देने का सर्वसम्मत फैसला किया है.
खेल मंत्री ने हॉकी इंडिया का शुक्रिया अदा किया है.
-
Thank you @TheHockeyIndia for being proactive as always🙏
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) April 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Thank you @TheHockeyIndia for being proactive as always🙏
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) April 1, 2020Thank you @TheHockeyIndia for being proactive as always🙏
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) April 1, 2020
हॉकी इंडिया के अलावा अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने भी कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान दिया है. साथ ही एआईएफएफ ने अपने सभी कर्मचारियों को 14 मार्च से घर से काम करने का आदेश दिया था और साथ ही उसने देश में सभी तरह की फुटबॉल गतिविधियों को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया था.
बता दें कि भारत में कोरोनावायरस के अब तक 1400 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 35 लोगों की इससे मौत हो चुकी है.