नई दिल्ली : हॉकी इंडिया (एचआई) ने बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय अभ्यास शिविर के लिए सोमवार को 33 महिला जूनियर खिलाड़ियों के दल की घोषणा की. इस शिविर की शुरूआत बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केंद्र में 19 अगस्त से होगा, जो 14 सितंबर तक जारी रहेगा.
मुख्य कोच बलजीत सिंह के मागदर्शन में ये दल इस शिविर के दौरान अभ्यास करेगी. भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम को इस साल के आखिर में मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन देशों के टूर्नामेंट में भाग लेना है.
कोच बलजीत ने इस शिविर को लेकर कहा, "हमने तीन देशों के बीच होने वाले टूर्नामेंट को ध्यान में रखकर संभावित खिलाड़ियों को कोचिंग कैम्प में बुलाया है. इस दौरान हम उनकी फिटनेस को बनाए रखने पर काम करेंगे और खिलाड़ियों की लय कायम रखना चाहेंगे. कैम्प के दौरान हम उन क्षेत्रों पर भी काम करेंगे, जिसमें हमें सुधार करने की जरूरत है."
भारतीय महिला जूनियर दल :-
गोलकीपर : रशमप्रीत कौर, खुशबू, एफ. रामेंगमवी.
![भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4180721_hockey-india.jpg)
डिफेंडर : प्रियंका, सिमरन सिंह, केएल मारिना, गगनदीप कौर, इशिका चौधरी, जोतिका काल्सी, सुमिता, अक्षता ढेकले, ऊषा, प्रणीत कौर.
मिडफील्डर : बलजीत कौर, मारियाना कुजुर, किरण, प्रभलीन कौर, प्रीति, अजमीना कुजुर, वैष्णवी फाल्के, कविता बागदी, बलजिंदर कौर, सुष्मा कुमारी.
फारवर्ड : मुमताज खान, ब्यूटी डुंगडुंग, गुरमैल कौर, दीपिका, लालरिंडिंकी, जीवन किशोरी टोप्पो, रुतुजा पिसल, संगीता कुमारी, योगिता बोरा, अनु.