पर्थ: ऑस्ट्रेलियाई महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच पॉल गौडोइन ने एक स्वतंत्र समीक्षा के दौरान टोक्यो ओलंपिक से महज चार महीने पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
सहायक कोच केटी एलेन को अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया है और हॉकी ऑस्ट्रेलिया टोक्यो ओलंपिक से पहले मुख्य कोच ढूंढने की योजना बना रहा है.
ये भी पढ़ें- 'इयोन मोर्गन T20 World Cup के लिए जो रूट को वापस लाएंगे'
गौडोइन 1996 अटलांटा और 2000 सिडनी ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई पुरूष टीम का हिस्सा थे. उन्होंने बुधवार को हॉकी ऑस्ट्रेलिया की समीक्षा का नतीजा मिलने के बाद अपना इस्तीफा देने की घोषणा की. इस समीक्षा को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा.
पिछले साल महिला टीम के अंदर धमकाने और शारीरिक बनावट का मजाक उड़ाने जैसे व्यवहार तथा समलैंगिकों के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित होने के आरोप लगे थे. हाई परफोरमेंस मैनेजर टोनी कम्पस्टन ने जनवरी में इस्तीफा दे दिया था. सहायक कोच स्टेफ एंड्रयूज और चयनकर्ता शैरोन बुकानन ने भी इस्तीफा दे दिया था.