ETV Bharat / sports

स्पेनिश फुटबॉल लीग में तीसरे स्थान पर पहुंचा विला रियाल - स्पेनिश फुटबॉल लीग

विला रियाल ने शुरू से दबदबा बनाए रखा उसने चकवेज के 21वें मिनट में किए गए गोल से खाता खोला जबकि टोरेस ने 37वें मिनट में बढ़त दोगुनी की.

Villa real comes at number 3 in Spanish league
Villa real comes at number 3 in Spanish league
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 11:55 AM IST

मैड्रिड: सामू चकवेज और पाउ टोरेस के पहले हाफ में किए गए गोल की मदद से विला रियाल ने वेल्ला डोलिड को 2-0 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में तीसरा स्थान हासिल कर लिया.

ये भी पढ़े: ला लीगा : रियल मेड्रिड ने हयूस्का को 4-1 से दी मात

विला रियाल ने शुरू से दबदबा बनाए रखा उसने चकवेज के 21वें मिनट में किए गए गोल से खाता खोला जबकि टोरेस ने 37वें मिनट में बढ़त दोगुनी की.

इस जीत से विला रियाल दूसरे स्थान पर काबिज रियाल मैड्रिड से एक ओर शीर्ष पर चल रहे रियाल सोसीडाड से दो अंक पीछे रह गया है. मैड्रिड ने हालांकि एक मैच कम खेला है.

ये भी पढ़े: 1966 के विश्व कप विजेता बॉबी चार्लटन को हुई ये गंभीर बीमारी

ब्राजील के दिग्गज रोनाल्डो के स्वामित्व वाले क्लब वेल्लाडोलिड ने इस सीजन में अभी तक कोई मैच नहीं जीता है. उसके 8 मैचों में केवल तीन अंक हैं और वो अंतिम स्थान पर है.

मैड्रिड: सामू चकवेज और पाउ टोरेस के पहले हाफ में किए गए गोल की मदद से विला रियाल ने वेल्ला डोलिड को 2-0 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में तीसरा स्थान हासिल कर लिया.

ये भी पढ़े: ला लीगा : रियल मेड्रिड ने हयूस्का को 4-1 से दी मात

विला रियाल ने शुरू से दबदबा बनाए रखा उसने चकवेज के 21वें मिनट में किए गए गोल से खाता खोला जबकि टोरेस ने 37वें मिनट में बढ़त दोगुनी की.

इस जीत से विला रियाल दूसरे स्थान पर काबिज रियाल मैड्रिड से एक ओर शीर्ष पर चल रहे रियाल सोसीडाड से दो अंक पीछे रह गया है. मैड्रिड ने हालांकि एक मैच कम खेला है.

ये भी पढ़े: 1966 के विश्व कप विजेता बॉबी चार्लटन को हुई ये गंभीर बीमारी

ब्राजील के दिग्गज रोनाल्डो के स्वामित्व वाले क्लब वेल्लाडोलिड ने इस सीजन में अभी तक कोई मैच नहीं जीता है. उसके 8 मैचों में केवल तीन अंक हैं और वो अंतिम स्थान पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.