ETV Bharat / sports

कोपा अमेरिका 2019: सदी के सबसे तेज गोल के साथ वेनेजुएला ने बोलीविया को 3-1 से हराया - कोपा अमेरिका

कोपा अमेरिका 2019 के मुकाबले में वेनेजुएला ने बोलीविया को 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

डार्विन
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 5:30 PM IST

बेलो होरीजेंटो (ब्राजील): वेनेजुएला ने बोलीविया को 3-1 से हराते हुए कोपा अमेरिका के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. वेनेजुएला के डार्विन माचिस ने इस सदी का सबसे तेज गोल (75वें सेकेंड में) किया.

शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में माचिस ने 75वें सेकेंड में गोल करते हुए कोपा अमेरिका में एक कीर्तिमान स्थापित किया.

डार्विन माचिस का सबसे तेज गोल
डार्विन माचिस का सबसे तेज गोल

इस मैच में दो गोल करने वाले माचिस द्वारा 75वें सेकेंड में किया गया गोल 2016 में कोलंबिया के खिलाफ कोस्टा रिका के जॉन वेनेगास द्वारा 88वें सेकेंड में किए गए गोल से तेज साबित हुआ.

वहीं कोपा अमेरिका के एक अन्य मैच में ब्राजील ने पेरू को 5-0 से हराया.

जश्न मनाते डार्विन माचिस
जश्न मनाते डार्विन माचिस

माचिस के दो गोल और अपने सभी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के दम पर वेनेजुएला की टीम क्वार्टर फाइनल में दूसरा स्थान पर काबिज है.

Read more: फर्नाडो टॉरेस ने भविष्य में कोच या फिर मैनेजर बनने की इच्छा जताई

आपको बता दें इस टीम ने अब तक एक बार भी ये महाद्वीपीय टूर्नामेंट नहीं जीता है. कोपा अमेरिका दक्षिण अमेरिका महाद्वीप का सबसे प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट है.

बेलो होरीजेंटो (ब्राजील): वेनेजुएला ने बोलीविया को 3-1 से हराते हुए कोपा अमेरिका के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. वेनेजुएला के डार्विन माचिस ने इस सदी का सबसे तेज गोल (75वें सेकेंड में) किया.

शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में माचिस ने 75वें सेकेंड में गोल करते हुए कोपा अमेरिका में एक कीर्तिमान स्थापित किया.

डार्विन माचिस का सबसे तेज गोल
डार्विन माचिस का सबसे तेज गोल

इस मैच में दो गोल करने वाले माचिस द्वारा 75वें सेकेंड में किया गया गोल 2016 में कोलंबिया के खिलाफ कोस्टा रिका के जॉन वेनेगास द्वारा 88वें सेकेंड में किए गए गोल से तेज साबित हुआ.

वहीं कोपा अमेरिका के एक अन्य मैच में ब्राजील ने पेरू को 5-0 से हराया.

जश्न मनाते डार्विन माचिस
जश्न मनाते डार्विन माचिस

माचिस के दो गोल और अपने सभी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के दम पर वेनेजुएला की टीम क्वार्टर फाइनल में दूसरा स्थान पर काबिज है.

Read more: फर्नाडो टॉरेस ने भविष्य में कोच या फिर मैनेजर बनने की इच्छा जताई

आपको बता दें इस टीम ने अब तक एक बार भी ये महाद्वीपीय टूर्नामेंट नहीं जीता है. कोपा अमेरिका दक्षिण अमेरिका महाद्वीप का सबसे प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट है.

Intro:Body:

कोपा अमेरिका 2019: सदी के सबसे तेज गोल के साथ वेनेजुएला ने बोलीविया को 3-1 से हराया



 



कोपा अमेरिका 2019 के मुकाबले में वेनेजुएला ने बोलीविया को 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.





बेलो होरीजेंटो (ब्राजील): वेनेजुएला ने बोलीविया को 3-1 से हराते हुए कोपा अमेरिका के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. वेनेजुएला के डार्विन माचिस ने इस सदी का सबसे तेज गोल (75वें सेकेंड में) किया.



शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में माचिस ने 75वें सेकेंड में गोल करते हुए कोपा अमेरिका में एक कीर्तिमान स्थापित किया.



इस मैच में दो गोल करने वाले माचिस द्वारा 75वें सेकेंड में किया गया गोल 2016 में कोलंबिया के खिलाफ कोस्टा रिका के जॉन वेनेगास द्वारा 88वें सेकेंड में किए गए गोल से तेज साबित हुआ.



वहीं कोपा अमेरिका के एक अन्य मैच में ब्राजील ने पेरू को 5-0 से हराया.



माचिस के दो गोल और अपने सभी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के दम पर वेनेजुएला की टीम क्वार्टर फाइनल में दूसरा स्थान पर काबिज है.



आपको बता दें इस टीम ने अब तक एक बार भी ये महाद्वीपीय टूर्नामेंट नहीं जीता है. कोपा अमेरिका दक्षिण अमेरिका महाद्वीप का सबसे प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.