ETV Bharat / sports

UEFA Nations League: चेक गणराज्य के कोच कोराना वायरस से संक्रमित - Football live score

चेक गणराज्य का नेशन्स लीग का अभियान वायरस से बुरी तरह प्रभावित रहा. पिछले महीने उसने अपने कई खिलाड़ियों के पॉजीटिव पाए जाने के बाद स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में पूरी तरह से नई टीम उतारी थी.

UEFA Nations League: Czech republic coach tested corona positive
UEFA Nations League: Czech republic coach tested corona positive
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 1:07 PM IST

प्राग: चेक गणराज्य के कोच जारोस्लाव सिलहावी को कोरोना वायरस के लिए पॉजीटिव पाया गया है और वो स्कॉटलैंड के खिलाफ बुधवार को होने वाले नेशन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच में उपस्थित नहीं रहेंगे.

टीम ने कहा कि एक खिलाड़ी भी कोविड-19 के लिए पॉजीटिव पाया गया है. इस खिलाड़ी की पहचान उजागर नहीं की गयी हैं. वो भी आइसोलेशन पर है.

चेक गणराज्य का नेशन्स लीग का अभियान वायरस से बुरी तरह प्रभावित रहा. पिछले महीने उसने अपने कई खिलाड़ियों के पॉजीटिव पाए जाने के बाद स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में पूरी तरह से नई टीम उतारी थी.

UEFA Nations League: Czech republic coach tested corona positive
चेक गणराज्य को कोच

वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड ने एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए UEFA नेशंस लीग के मुकाबले में विश्व की टॉप रैंक की टीम बेल्जियम को 2-1 से हरा दिया.

बेल्जियम को हराने के बाद इंग्लैंड की टीम ग्रुप-बी में तीन मैचों में सात अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई हैं. बेल्जियम तीन मैचों में छह अंकों के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गई हैं. डेनमार्क तीसरे और आइसलैंड चौथे नंबर पर है.

एक रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को यहां खेले गए मुकाबले में बेल्जियम ने 16वें मिनट में ही अपना खाता खोल लिया. टीम के लिए यह गोल रोमेलू लुकाकू ने पेनाल्टी पर किया. लुकाकू बेल्जियम के लिए पिछले 11 मुकाबलों में 13 गोल कर चुके हैं.

मैच में एक गोल से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड ने पहले हाफ की समाप्ति से कुछ मिनट पहले तक बराबरी हासिल की. इंग्लैंड के लिए यह गोल मार्कस रशफोर्ड ने 39वें मिनट में किया. इसके बाद दोनों ही टीमों पहले हाफ की समाप्ति तक 1-1 से बराबरी पर थी.

प्राग: चेक गणराज्य के कोच जारोस्लाव सिलहावी को कोरोना वायरस के लिए पॉजीटिव पाया गया है और वो स्कॉटलैंड के खिलाफ बुधवार को होने वाले नेशन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच में उपस्थित नहीं रहेंगे.

टीम ने कहा कि एक खिलाड़ी भी कोविड-19 के लिए पॉजीटिव पाया गया है. इस खिलाड़ी की पहचान उजागर नहीं की गयी हैं. वो भी आइसोलेशन पर है.

चेक गणराज्य का नेशन्स लीग का अभियान वायरस से बुरी तरह प्रभावित रहा. पिछले महीने उसने अपने कई खिलाड़ियों के पॉजीटिव पाए जाने के बाद स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में पूरी तरह से नई टीम उतारी थी.

UEFA Nations League: Czech republic coach tested corona positive
चेक गणराज्य को कोच

वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड ने एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए UEFA नेशंस लीग के मुकाबले में विश्व की टॉप रैंक की टीम बेल्जियम को 2-1 से हरा दिया.

बेल्जियम को हराने के बाद इंग्लैंड की टीम ग्रुप-बी में तीन मैचों में सात अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई हैं. बेल्जियम तीन मैचों में छह अंकों के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गई हैं. डेनमार्क तीसरे और आइसलैंड चौथे नंबर पर है.

एक रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को यहां खेले गए मुकाबले में बेल्जियम ने 16वें मिनट में ही अपना खाता खोल लिया. टीम के लिए यह गोल रोमेलू लुकाकू ने पेनाल्टी पर किया. लुकाकू बेल्जियम के लिए पिछले 11 मुकाबलों में 13 गोल कर चुके हैं.

मैच में एक गोल से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड ने पहले हाफ की समाप्ति से कुछ मिनट पहले तक बराबरी हासिल की. इंग्लैंड के लिए यह गोल मार्कस रशफोर्ड ने 39वें मिनट में किया. इसके बाद दोनों ही टीमों पहले हाफ की समाप्ति तक 1-1 से बराबरी पर थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.