ETV Bharat / sports

आज से होगा UEFA चैंपियन्स लीग का आगाज, जानिए ये खास रिकॉर्ड - football news

आज से यूएफा चैंपियन्स लीग के 2019-20 सीजन की शुरूआत हो रही है चैम्पियन बनने वाली टीम को लगभग 632 करोड़ रुपए इनाम के तौर पर मिलेंगी.

uefa
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 3:19 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 11:00 PM IST

हैदराबाद : आज से यूएफा चैंपियन्स लीग के 2019-20 सीजन की शुरूआत होने जा रही है. इस टूर्नामेंट में 32 टीमें आठ ग्रुपों में विभाजित होकर हिस्सा लेंगी.

अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी की टीम डॉर्टमंड अपने अभियान की शुरूआत करेगी.

ये दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट और यूरोपीय फुटबॉल में सबसे प्रतिष्ठित क्लब प्रतियोगिताओं में से एक है.

गत चैंपियन लिवरपूल टीम
गत चैंपियन लिवरपूल टीम
साल 1955 में यूएफा चैंपियन्स लीग कप की के रूप में इस टूर्नामेंट की शुरूआत हुई थी. इस टूर्नामेंट में सबसे सफल टीम रियाल मेड्रिड रही है जिन्होंने 13 बार ये खिताब जीता है साथ ही तीन बार उपविजेता रही है.अभी इसकी गत चैंपियन टीम लिवरपूल है. एक क्लब के साथ सबसे ज्यादा गोल का रिकॉर्ड स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम है जिन्होंने रियाल मैड्रिड के लिए 105 गोल किए हैं. टूर्नामेंट के ऑलटाइम टॉप स्कोरर भी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कुल 162 मैच में 126 गोल किए है रियाल मैड्रिड के लिए 105 गोल जबकि 15 गोल मैनचेस्टर यूनाइटेड और 6 गोल युवेंटस के लिए किए.

यह भी पढ़े- क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बयां किया अपना दुख, बताया कैसे खुद पर लगे रेप के आरोपों से बच्चों को रखा दूर

दूसरे स्थान पर काबिज लियोनल मेसी ने सिर्फ बार्सिलोना के लिए सारे मैच खेले. उन्होंने 135 मैच में 112 गोल दागे.

2012-13 के टूर्नामेंट का फाइनल मैच इस टूर्नामेंट का आज तक का सबसे अधिक देखा जाने वाला फाईनल था. ये फाइनल मैच साल 2013 में दुनिया भर का सबसे ज्यादा देखा गया वार्षिक खेल आयोजन था.

चैम्पियन बनने वाली टीम को लगभग 632 करोड़ रुपए इनाम के तौर पर मिलेंगे इस बार फाइनल मुकाबला इंस्ताबुल के अतातुर्क स्टेडियम पर 30 मई 2020 को खेला जाएगा.

हैदराबाद : आज से यूएफा चैंपियन्स लीग के 2019-20 सीजन की शुरूआत होने जा रही है. इस टूर्नामेंट में 32 टीमें आठ ग्रुपों में विभाजित होकर हिस्सा लेंगी.

अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी की टीम डॉर्टमंड अपने अभियान की शुरूआत करेगी.

ये दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट और यूरोपीय फुटबॉल में सबसे प्रतिष्ठित क्लब प्रतियोगिताओं में से एक है.

गत चैंपियन लिवरपूल टीम
गत चैंपियन लिवरपूल टीम
साल 1955 में यूएफा चैंपियन्स लीग कप की के रूप में इस टूर्नामेंट की शुरूआत हुई थी. इस टूर्नामेंट में सबसे सफल टीम रियाल मेड्रिड रही है जिन्होंने 13 बार ये खिताब जीता है साथ ही तीन बार उपविजेता रही है.अभी इसकी गत चैंपियन टीम लिवरपूल है. एक क्लब के साथ सबसे ज्यादा गोल का रिकॉर्ड स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम है जिन्होंने रियाल मैड्रिड के लिए 105 गोल किए हैं. टूर्नामेंट के ऑलटाइम टॉप स्कोरर भी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कुल 162 मैच में 126 गोल किए है रियाल मैड्रिड के लिए 105 गोल जबकि 15 गोल मैनचेस्टर यूनाइटेड और 6 गोल युवेंटस के लिए किए.

यह भी पढ़े- क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बयां किया अपना दुख, बताया कैसे खुद पर लगे रेप के आरोपों से बच्चों को रखा दूर

दूसरे स्थान पर काबिज लियोनल मेसी ने सिर्फ बार्सिलोना के लिए सारे मैच खेले. उन्होंने 135 मैच में 112 गोल दागे.

2012-13 के टूर्नामेंट का फाइनल मैच इस टूर्नामेंट का आज तक का सबसे अधिक देखा जाने वाला फाईनल था. ये फाइनल मैच साल 2013 में दुनिया भर का सबसे ज्यादा देखा गया वार्षिक खेल आयोजन था.

चैम्पियन बनने वाली टीम को लगभग 632 करोड़ रुपए इनाम के तौर पर मिलेंगे इस बार फाइनल मुकाबला इंस्ताबुल के अतातुर्क स्टेडियम पर 30 मई 2020 को खेला जाएगा.

Intro:Body:



 आज से होगा UEFA चैंपियन्स लीग का आगाज

 







आज से यूएफा चैंपियन्स लीग के 2019-20 सीजन की शुरूआत हो रही है चैम्पियन बनने वाली टीम को लगभग 632 करोड़ रुपए इनाम के तौर पर मिलेंगी.





हैदराबाद : आज से यूएफा चैंपियन्स लीग के 2019-20 सीजन की शुरूआत होने जा रही है. इस टूर्नामेंट में 32 टीमें आठ ग्रुपों में विभाजित होकर हिस्सा लेंगी.

अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी की  टीम डॉर्टमंड अपने अभियान की शुरूआत करेगी.

ये दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट और यूरोपीय फुटबॉल में सबसे प्रतिष्ठित क्लब प्रतियोगिताओं में से एक है.

साल 1955 में यूएफा चैंपियन्स लीग कप की के रूप में इस टूर्नामेंट की शुरूआत हुई थी. इस टूर्नामेंट में सबसे सफल टीम रियाल मेड्रिड रही है जिन्होंने 13 बार ये खिताब जीता है साथ ही तीन बार उपविजेता रही है.

अभी इसकी गत चैंपियन टीम लिवरपूल है. एक क्लब के साथ सबसे ज्यादा गोल का रिकॉर्ड स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम है जिन्होंने रियाल मैड्रिड के लिए 105 गोल किए हैं.

 टूर्नामेंट के ऑलटाइम टॉप स्कोरर भी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कुल 162 मैच में 126 गोल किए है रियाल मैड्रिड के लिए 105 गोल जबकि 15 गोल मैनचेस्टर यूनाइटेड और 6 गोल युवेंटस के लिए किए.

दूसरे स्थान पर काबिज लियोनल मेसी ने सिर्फ बार्सिलोना के लिए सारे मैच खेले. उन्होंने 135 मैच में 112 गोल दागे.

2012-13 के टूर्नामेंट का फाइनल मैच इस टूर्नामेंट का आज तक का सबसे अधिक देखा जाने वाला फाईनल था. ये फाइनल मैच साल 2013 में दुनिया भर का सबसे ज्यादा देखा गया वार्षिक खेल आयोजन था.

चैम्पियन बनने वाली टीम को लगभग 632 करोड़ रुपए इनाम के तौर पर मिलेंगे इस बार फाइनल मुकाबला इंस्ताबुल के अतातुर्क स्टेडियम पर 30 मई 2020 को खेला जाएगा.


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.