स्विट्जरलैंड : यूएफा नेमार पर लगा सकता है चैंपियंस लीग में खेलने का प्रतिबंध . चैंपियंस लीग में मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाफ पिछले सप्ताह हारकर पीएसजी के बाहर होने के बाद नेमार ने सोशल मीडिया पर रेफरी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया था जिसकी यूएफा ने बुधवार को जांच शुरू कर दी हैं.
अंतिम-16 के दूसरे चरण के मुकाबले के दौरान वीडियो असिस्टेंट रेफरी की मदद से रेफरी ने इंजुरी टाइम में युनाइटेड को एक पेनाल्टी किक दी जिसका फायदा उठाकर मार्कस रशफोर्ड द्वारा किया गया गोल निर्णायक साबित हुआ.
इस निर्णय पर नेमार ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपनी भड़ास निकाली थी. वहीं इस समय नेमार चोटिल हैं और टीम से बाहर चल रहे हैं.