ETV Bharat / sports

फुटबॉल: 'किंग्स कप से टीम के पास सुधार का मौका'

उदांता सिंह ने कहा है कि, 'एएफसी एशियन कप में खेलने का फायदा भारत को मिलेगा लेकिन इसके लिए टीम को अपनी लय कायम रखनी होगी.'

Udanta singh
author img

By

Published : May 15, 2019, 12:03 AM IST

Updated : May 15, 2019, 12:09 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम के फॉरवर्ड उदांता सिंह का मानना है कि आगामी किंग्स कप भारतीय टीम को ऊपर ले जाने के लिए एक अच्छा मंच साबित हो सकता है.

भारत को थाईलैंड के बुरीराम में अगले महीने किंग्स कप में भाग लेना है. उदांता का मानना है कि एएफसी एशियन कप में खेलने का फायदा भारत को मिलेगा लेकिन इसके लिए टीम को अपनी लय कायम रखनी होगी.

उदांता सिंह
उदांता सिंह

उदांता ने कहा, "एएफसी एशियन कप में हमने दिखाया है कि हम क्या कर सकते हैं. दुर्भाग्यवश हम अगले दौर में नहीं पहुंच पाए, लेकिन थाईलैंड पर मिली जीत, एक युवा टीम के रूप में हमारी क्षमताओं को दिखाती है."

किंग्स कप में भारत को अपना पहला मैच पांच जून को काराकाओ से खेलना है. भारतीय टीम इसके बाद फिर वियतनाम और थाईलैंड से भिड़ेगी. ये मैच 2022 में होने वाले विश्व कप क्वालीफायर्स की तैयारी में टीम की मदद करेगी.

उन्होंने कहा, "हम केवल यहां से ऊपर की ओर जा सकते हैं और टीम को अपने प्रदर्शन में सुधार करने और आगे बढ़ने के लिए किंग्स कप एक अच्छा मंच होगा."

उदांता सिंह
उदांता सिंह

भारत चार दशकों के बाद किंग्स कप के आगामी संस्करण में भाग लेगा। भारत ने आखिरी बार 1977 में टूर्नामेंट में भाग लिया था.

भारतीय फॉरवर्ड ने कहा कि ऑफ सीजन के दौरान भी वे रोजाना ट्रेनिंग करते हैं.

उन्होंने कहा, "मैं रोजाना ट्रेनिंग करने की कोशिश करता हूं और रोजाना किसी न किसी तरह की ताकत और कंडीशनिंग या स्ट्रेचिंग करता हूं, ताकि सीजन शुरू होते ही न केवल मैं अपनी एथलेटिक क्षमताओं को पार कर सकूं बल्कि शारीरिक रूप से भी फिट रह सकूं."

नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम के फॉरवर्ड उदांता सिंह का मानना है कि आगामी किंग्स कप भारतीय टीम को ऊपर ले जाने के लिए एक अच्छा मंच साबित हो सकता है.

भारत को थाईलैंड के बुरीराम में अगले महीने किंग्स कप में भाग लेना है. उदांता का मानना है कि एएफसी एशियन कप में खेलने का फायदा भारत को मिलेगा लेकिन इसके लिए टीम को अपनी लय कायम रखनी होगी.

उदांता सिंह
उदांता सिंह

उदांता ने कहा, "एएफसी एशियन कप में हमने दिखाया है कि हम क्या कर सकते हैं. दुर्भाग्यवश हम अगले दौर में नहीं पहुंच पाए, लेकिन थाईलैंड पर मिली जीत, एक युवा टीम के रूप में हमारी क्षमताओं को दिखाती है."

किंग्स कप में भारत को अपना पहला मैच पांच जून को काराकाओ से खेलना है. भारतीय टीम इसके बाद फिर वियतनाम और थाईलैंड से भिड़ेगी. ये मैच 2022 में होने वाले विश्व कप क्वालीफायर्स की तैयारी में टीम की मदद करेगी.

उन्होंने कहा, "हम केवल यहां से ऊपर की ओर जा सकते हैं और टीम को अपने प्रदर्शन में सुधार करने और आगे बढ़ने के लिए किंग्स कप एक अच्छा मंच होगा."

उदांता सिंह
उदांता सिंह

भारत चार दशकों के बाद किंग्स कप के आगामी संस्करण में भाग लेगा। भारत ने आखिरी बार 1977 में टूर्नामेंट में भाग लिया था.

भारतीय फॉरवर्ड ने कहा कि ऑफ सीजन के दौरान भी वे रोजाना ट्रेनिंग करते हैं.

उन्होंने कहा, "मैं रोजाना ट्रेनिंग करने की कोशिश करता हूं और रोजाना किसी न किसी तरह की ताकत और कंडीशनिंग या स्ट्रेचिंग करता हूं, ताकि सीजन शुरू होते ही न केवल मैं अपनी एथलेटिक क्षमताओं को पार कर सकूं बल्कि शारीरिक रूप से भी फिट रह सकूं."

Intro:Body:

नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम के फॉरवर्ड उदांता सिंह का मानना है कि आगामी किंग्स कप भारतीय टीम को ऊपर ले जाने के लिए एक अच्छा मंच साबित हो सकता है.



भारत को थाईलैंड के बुरीराम में अगले महीने किंग्स कप में भाग लेना है. उदांता का मानना है कि एएफसी एशियन कप में खेलने का फायदा भारत को मिलेगा लेकिन इसके लिए टीम को अपनी लय कायम रखनी होगी.



उदांता ने कहा, "एएफसी एशियन कप में हमने दिखाया है कि हम क्या कर सकते हैं. दुर्भाग्यवश हम अगले दौर में नहीं पहुंच पाए, लेकिन थाईलैंड पर मिली जीत, एक युवा टीम के रूप में हमारी क्षमताओं को दिखाती है."



किंग्स कप में भारत को अपना पहला मैच पांच जून को काराकाओ से खेलना है. भारतीय टीम इसके बाद फिर वियतनाम और थाईलैंड से भिड़ेगी. ये मैच 2022 में होने वाले विश्व कप क्वालीफायर्स की तैयारी में टीम की मदद करेगी.



उन्होंने कहा, "हम केवल यहां से ऊपर की ओर जा सकते हैं और टीम को अपने प्रदर्शन में सुधार करने और  आगे बढ़ने के लिए किंग्स कप एक अच्छा मंच होगा."



भारत चार दशकों के बाद किंग्स कप के आगामी संस्करण में भाग लेगा। भारत ने आखिरी बार 1977 में टूर्नामेंट में भाग लिया था.



भारतीय फॉरवर्ड ने कहा कि ऑफ सीजन के दौरान भी वे रोजाना ट्रेनिंग करते हैं.



उन्होंने कहा, "मैं रोजाना ट्रेनिंग करने की कोशिश करता हूं और रोजाना किसी न किसी तरह की ताकत और कंडीशनिंग या स्ट्रेचिंग करता हूं, ताकि सीजन शुरू होते ही न केवल मैं अपनी एथलेटिक क्षमताओं को पार कर सकूं बल्कि शारीरिक रूप से भी फिट रह सकूं."


Conclusion:
Last Updated : May 15, 2019, 12:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.