बार्सिलोना : स्पेन के शीर्ष फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने कहा है कि उसके स्टाफ के दो सदस्यों का कोरोना वायरस के लिए किया गया परीक्षण पॉजीटिव आया है.
इन सदस्यों के नाम को उजागर नहीं किया गया है. सोमवार को उनका परीक्षण पॉजीटिव आने के बाद अब पूरी टीम और स्टाफ के अन्य सदस्यों का परीक्षण कराया जाएगा.
इससे बार्सिलोना ने मंगलवार की सुबह अभ्यास को भी स्थगित कर दिया.
एक आधिकारिक बयान में क्लब ने कहा, "पीसीआर टेस्ट होने के बाद सोमवार को फुटबॉल टीम के दो स्टाफ कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद फिर से पूरी टीम और स्टाफ का पीसीआर टेस्ट कराया जाएगा."
इसमें आगे कहा गया, इसके बाद मंगलवार को होने वाले अभ्यास को भी स्थगित कर दिया गया. ट्रेनिंग के नए समय का एलान कल होने वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया जाएगा."
बार्सिलोना को स्पेनिश फुटबॉल लीग में अपना अगला मैच बुधवार को एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ खेलना है. लीग की अंकतालिका में बार्सिलोना अभी 16 मैचों में 28 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है.