ETV Bharat / sports

छेत्री खेलने के लिए काफी प्रेरित हैं, युवाओं के लिए काफी अहम: इगोर स्टीमाक - राष्ट्रीय टीम के युवा खिलाड़ियों के मार्गदर्शन के लिए अहम

कोच इगोर स्टीमाक को लगता है कि करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री खेलने के लिए काफी प्रेरित हैं और वो राष्ट्रीय टीम के युवा खिलाड़ियों के मार्गदर्शन के लिए काफी 'अहम' हैं.

Indian football head coach Igor Stimac
Indian football head coach Igor Stimac
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 9:24 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय फुटबॉल टीम के प्रमुख कोच इगोर स्टीमाक ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि हमें खुशी है कि हमारे पास सुनील छेत्री है और जहां तक संभव हो, हम उसे खेल पर ध्यान केंद्रित करने और प्रेरित बनने रखने में मदद करेंगे.

Sunil Chhetri
सुनील छेत्री

पहले से कहीं ज्यादा फिट

हाल में एक साक्षात्कार के दौरान 35 साल के छेत्री ने कहा था कि वो पहले से कहीं ज्यादा फिट हैं और जल्द ही खेल को अलविदा नहीं कहेंगे. इससे उन्होंने छेत्री के संन्यास को लेकर चल रही अटकलों को विराम दे दिया.

ये पूछने पर कि क्या छेत्री तीन-चार साल और खेल सकते हैं तो स्टीमाक ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, ''वो आगे खेलने के लिए काफी प्रेरित हैं और अपने मजबूत जज्बे, पेशेवर रवैये और सकारात्मकता के कारण हमारे युवाओं के लिए काफी अहम हैं.''

क्रोएशिया में अपने घर से स्टिमक ने कहा, ''हम (कोच) अपने सभी खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ सेवायें देने के लिए काम करते हैं और एक मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ 11 या 23 खिलाड़ियों का चयन कर अंत में न्याय करते हैं. हमें खुशी है कि हमारे पास सुनील है और जहां तक संभव हो, हम उसे खेल पर ध्यान केंद्रित करने और प्रेरित बनने रखने में मदद करेंगे.''

Sunil Chhetri, Igor Stimac
कोच इगोर स्टीमाक के साथ सुनील छेत्री

भारतीय फुटबॉल को फायदा मिलेगा

उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के इंडियन सुपर लीग और आई लीग मैचों में विदेशी खिलाड़ियों की संख्या कम करके चार करने से भारतीय फुटबॉल को फायदा मिलेगा. स्टीमाक ने साल के शुरू में इसकी जरूरत पर बात की थी. वर्ष 1998 विश्व में कांस्य पदक जीतने वाली क्रोएशियाई टीम का हिस्सा रहे इस 52 वर्षीय ने कहा, ''मैं इस कदम से खुश हूं. इससे जल्द ही भारतीय फुटबॉल को फायदा मिलेगा.''

नई दिल्ली : भारतीय फुटबॉल टीम के प्रमुख कोच इगोर स्टीमाक ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि हमें खुशी है कि हमारे पास सुनील छेत्री है और जहां तक संभव हो, हम उसे खेल पर ध्यान केंद्रित करने और प्रेरित बनने रखने में मदद करेंगे.

Sunil Chhetri
सुनील छेत्री

पहले से कहीं ज्यादा फिट

हाल में एक साक्षात्कार के दौरान 35 साल के छेत्री ने कहा था कि वो पहले से कहीं ज्यादा फिट हैं और जल्द ही खेल को अलविदा नहीं कहेंगे. इससे उन्होंने छेत्री के संन्यास को लेकर चल रही अटकलों को विराम दे दिया.

ये पूछने पर कि क्या छेत्री तीन-चार साल और खेल सकते हैं तो स्टीमाक ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, ''वो आगे खेलने के लिए काफी प्रेरित हैं और अपने मजबूत जज्बे, पेशेवर रवैये और सकारात्मकता के कारण हमारे युवाओं के लिए काफी अहम हैं.''

क्रोएशिया में अपने घर से स्टिमक ने कहा, ''हम (कोच) अपने सभी खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ सेवायें देने के लिए काम करते हैं और एक मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ 11 या 23 खिलाड़ियों का चयन कर अंत में न्याय करते हैं. हमें खुशी है कि हमारे पास सुनील है और जहां तक संभव हो, हम उसे खेल पर ध्यान केंद्रित करने और प्रेरित बनने रखने में मदद करेंगे.''

Sunil Chhetri, Igor Stimac
कोच इगोर स्टीमाक के साथ सुनील छेत्री

भारतीय फुटबॉल को फायदा मिलेगा

उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के इंडियन सुपर लीग और आई लीग मैचों में विदेशी खिलाड़ियों की संख्या कम करके चार करने से भारतीय फुटबॉल को फायदा मिलेगा. स्टीमाक ने साल के शुरू में इसकी जरूरत पर बात की थी. वर्ष 1998 विश्व में कांस्य पदक जीतने वाली क्रोएशियाई टीम का हिस्सा रहे इस 52 वर्षीय ने कहा, ''मैं इस कदम से खुश हूं. इससे जल्द ही भारतीय फुटबॉल को फायदा मिलेगा.''

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.