ETV Bharat / sports

हॉटस्पर की नजरें बार्सिलोना के मिडफील्डर मेलो पर

बार्सिलोना के साथ शानदार पदार्पण करने वाले मेलो का 2019-20 सीजन ज्यादातर चोटों से भरा रहा था. इसके बाद खराब फार्म के कारण वह सभी प्रतियोगिताओं में केवल 23 मैच ही खेल पाए थे.

Arthur Melo
Arthur Melo
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 9:32 AM IST

रियो डी जनेरियो: इंग्लिश क्लब टॉटेनहम हॉस्टपर और इंटर मिलान क्लब ने स्पेनिश फुटबॉल लीग क्लब एफसी बार्सिलोना के मिडफील्डर आर्थर मेलो को अपने साथ जोड़ने की इच्छा जताई है. मेलो ने हालांकि इससे पहले कहा था कि वह बार्सिलोना में ही बने रहना चाहते हैं.

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, हॉटस्पर यूरोपीय कैश ट्रांसफर विंडो के दौरान 23 वर्षीय मेलो के साथ करार करने को तैयार हैं.

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इंटर मिलान मेलो के साथ एक करार कर सकता है, जिसके तहत वह मेलो को अपनी टीम में शामिल कर सकता है और इसके बदले में वह अर्जेंटीना के स्ट्राइकर लुटारो मार्टिनेज को कैंप नोउ में भेज सकता है.

आर्थर मेलो
आर्थर मेलो

बार्सिलोना के साथ शानदार पदार्पण करने वाले मेलो का 2019-20 सीजन ज्यादातर चोटों से भरा रहा था. इसके बाद खराब फार्म के कारण वह सभी प्रतियोगिताओं में केवल 23 मैच ही खेल पाए थे.

उन्होंने कहा था कि बार्सिलोना के साथ वह अपने अनुबंध को लेकर प्रतिबद्ध हैं, जोकि जून 2024 तक का है.

मेलो ने कहा था, "इंटर मिलान से जुड़ने के बाद कोई भी खिलाड़ी गर्व महसूस करेगा, लेकिन मैं केवल बार्सिलोना के बारे में ही सोच रहा हूं."

ब्राजील के खिलाड़ी ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं खुद को और कई साल यहीं पर ही देखना चाहता हूं."

रियो डी जनेरियो: इंग्लिश क्लब टॉटेनहम हॉस्टपर और इंटर मिलान क्लब ने स्पेनिश फुटबॉल लीग क्लब एफसी बार्सिलोना के मिडफील्डर आर्थर मेलो को अपने साथ जोड़ने की इच्छा जताई है. मेलो ने हालांकि इससे पहले कहा था कि वह बार्सिलोना में ही बने रहना चाहते हैं.

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, हॉटस्पर यूरोपीय कैश ट्रांसफर विंडो के दौरान 23 वर्षीय मेलो के साथ करार करने को तैयार हैं.

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इंटर मिलान मेलो के साथ एक करार कर सकता है, जिसके तहत वह मेलो को अपनी टीम में शामिल कर सकता है और इसके बदले में वह अर्जेंटीना के स्ट्राइकर लुटारो मार्टिनेज को कैंप नोउ में भेज सकता है.

आर्थर मेलो
आर्थर मेलो

बार्सिलोना के साथ शानदार पदार्पण करने वाले मेलो का 2019-20 सीजन ज्यादातर चोटों से भरा रहा था. इसके बाद खराब फार्म के कारण वह सभी प्रतियोगिताओं में केवल 23 मैच ही खेल पाए थे.

उन्होंने कहा था कि बार्सिलोना के साथ वह अपने अनुबंध को लेकर प्रतिबद्ध हैं, जोकि जून 2024 तक का है.

मेलो ने कहा था, "इंटर मिलान से जुड़ने के बाद कोई भी खिलाड़ी गर्व महसूस करेगा, लेकिन मैं केवल बार्सिलोना के बारे में ही सोच रहा हूं."

ब्राजील के खिलाड़ी ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं खुद को और कई साल यहीं पर ही देखना चाहता हूं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.