ETV Bharat / sports

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल की वापसी पर जर्मनी और स्पेन का मैच 1-1 से ड्रा - Spain defender Gaya

स्पेन के डिफेंडर गाया ने इंजुरी टाइम में गोल करके यूरोपीय फुटबॉल महासंघ (यूएफा) नेशन्स लीग के पहले मैच में जर्मनी को 1-1 से ड्रा पर रोका.

Spain vs Germany
Spain vs Germany
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 3:14 PM IST

स्टुटगार्ट : स्पेन और जर्मनी के बीच यूरोपीय फुटबॉल महासंघ (यूएफा) नेशन्स लीग में खेला गया ये मैच पिछले दस महीनों में खेला गया पहला अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच था. कोविड-19 महामारी के कारण पिछले कुछ महीनों में क्लब स्तरीय फुटबॉल ही खेली जा रही थी.

Spain vs Germany
स्पेन बनाम जर्मनी

वेलेंसिया के डिफेंडर गाया ने इंजुरी टाइम के छठे मिनट में गोल किया. इससे पहले जर्मनी को टिमो वर्नर ने बढ़त दिलाई थी. ये मैच दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खेला गया. वर्नर, जो स्टटगार्ट में पैदा हुए थे और क्लब के सबसे युवा स्कोरर बने ने 51 वें मिनट में जर्मनी को बढ़त दिला दी.

कोरोना वायरस महामारी के फैलने के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल की वापसी हुई है और इसलिए लीग के सभी 54 मैच कड़े सुरक्षा उपायों के बीच छह दिन के अंदर खेले जाएंगे.

Spain vs Germany, Timo Werner
साथी खिलाड़ियों के साथ टिमो वर्नर

अन्य मैचों में उक्रेन ने स्विट्जरलैंड को 2-1 से, वेल्स ने फिनलैंड को 1-0 से, रूस ने सर्बिया को 3-1 से और हंगरी ने तुर्की को 1-0 से हराया. आयरलैंड और बुल्गारिया का मैच 1-1 से बराबर रहा.

स्टुटगार्ट : स्पेन और जर्मनी के बीच यूरोपीय फुटबॉल महासंघ (यूएफा) नेशन्स लीग में खेला गया ये मैच पिछले दस महीनों में खेला गया पहला अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच था. कोविड-19 महामारी के कारण पिछले कुछ महीनों में क्लब स्तरीय फुटबॉल ही खेली जा रही थी.

Spain vs Germany
स्पेन बनाम जर्मनी

वेलेंसिया के डिफेंडर गाया ने इंजुरी टाइम के छठे मिनट में गोल किया. इससे पहले जर्मनी को टिमो वर्नर ने बढ़त दिलाई थी. ये मैच दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खेला गया. वर्नर, जो स्टटगार्ट में पैदा हुए थे और क्लब के सबसे युवा स्कोरर बने ने 51 वें मिनट में जर्मनी को बढ़त दिला दी.

कोरोना वायरस महामारी के फैलने के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल की वापसी हुई है और इसलिए लीग के सभी 54 मैच कड़े सुरक्षा उपायों के बीच छह दिन के अंदर खेले जाएंगे.

Spain vs Germany, Timo Werner
साथी खिलाड़ियों के साथ टिमो वर्नर

अन्य मैचों में उक्रेन ने स्विट्जरलैंड को 2-1 से, वेल्स ने फिनलैंड को 1-0 से, रूस ने सर्बिया को 3-1 से और हंगरी ने तुर्की को 1-0 से हराया. आयरलैंड और बुल्गारिया का मैच 1-1 से बराबर रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.