सोल: दक्षिण कोरिया की पुरुष फुटबॉल टीम का सीजन आठ मई से शुरू होगा. कोरोनावायरस महामारी के कारण इसमें पहले से ही दो महीने की देरी हो चुकी है. कोरिया पेशेवर फुटबॉल लीग (के लीग) ने शुक्रवार को घोषणा की कि के लीग 1 और सेकेंड टायर के लीग 2 दो की शुरूआत आठ मई से होगी.
पहले मैच में तीन बार की चैंपियन जियोंबुक ह्यूनडेई मोटर्स का सामना जिओंजू के जिओंजू वल्र्ड कप स्टेडियम में सुवोन ब्लूविंग्स से होगा.
सीजन की शुरूआत पहले 29 फरवरी से होनी थी लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.
सीजन की शुरूआत करने का फैसला सोल में लीग के मुख्यालयों में क्लब के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक के बाद लिया गया है.
उधर सियोल में साउथ कोरियाई बेसबॉल लीग ने घोषणा की है कि वह अपने सीजन की शुरुआत 5 मई से करेगी और सीजन के पूर्व मैच शुरू भी कर दिए हैं. इसके अलावा लीमा में पेरू फुटबॉल महासंघ ने कहा कि वह महामारी के आर्थिक प्रभाव झेल रहे अपने क्लबों की मदद के लिए लाखों डॉलर का एक कोष बनाएगा.
जुलाई तक शुरू हो सकती है चीन सुपर लीग
इसके अलावा कोरोनावायरस महामारी के कारण स्थगित हुई चीन सुपर लीग (सीएसएल) का सत्र जून के अंत या जुलाई की शरुआत में शुरू किया जा सकता है. फुटबॉल क्लब ग्वांग्झू आर एंड एफ के अध्यक्ष हुआंग शेंगहुआ ने यह जानकारी दी.
यूरोप सहित दुनिया भर की स्थगित लीगों की नजरें सीएसएल पर टिकी हैं क्योंकि वे देखना चाहते हैं कि लीग को दोबारा शुरू करने में किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
सीएसएल 22 फरवरी को शुरू होनी थी लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे निलंबित कर दिया गया. शेंगहुआ ने कहा कि पूरे सत्र का आयोजन किया जा सकता है जिसमें प्रत्येक टीम पूरे 30 मैच खेलेगी.
मीडिया में आई खबरों में हालांकि यह संकेत नहीं दिए गए हैं कि चीन फुटबॉल संघ से इस संबंध में औपचारिक घोषणा की उम्मीद है या नहीं.