सियोल: देश में कोरोनावायरस के बढ़ते डर से दक्षिण कोरिया ने सोमवार को अपनी फुटबॉल लीग, के-लीग को अस्थायी तौर पर स्थागित कर दिया है.
एक बयान में कहा गया, "के-लीग ने अपनी 2020 सीजन की शुरुआत को कोरोनोवायरस के कारण अस्थायी रूप से स्थगित करने का फैसला किया है."
के-लीग ने बोर्ड की एक आपात बैठक के बाद कहा, "ये कदम हमारे नागिरकों और खिलाड़ियों के स्वास्थ और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है क्योंकि कोरोनोवायरस का प्रभाव गंभीर रूप से बढ़ रहा है."
दक्षिण कोरिया में सोमवार को कोरोनोवायरस से मरने वालों की संख्या सात और इससे ग्रसित होन वालों की संख्या 161 बताई है जिससे इस महामारी से ग्रसित लोगों का कुल आंकड़ा 763 तक पहुंच गया है.
ये भी पढ़े- गोवा करेगा इंडियन सुपर लीग के फाइनल की मेजबानी
डाएगू में 25 लाख लोगों को घर में रहने को कहा गया है. यहां इस घातक बीमारी से प्रभावित लोगों की संख्या 131 से 457 तक पहुंच गई है.
कोरोनावायरस के चलते इससे पहले भी कई टूर्नामेंट रद्द हो चुके हैं. चीन की जगह कजाकिस्तान को फेड कप टेनिस प्रतियोगिता मेजबानी दी गई थी लेकिन और इस टूर्नामेंट को तीन सप्ताह के लिए टाल दिया गया था.
साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के कारण टोक्यो ओलंपिक 2020 के आयोजकों ने अपने वॉलेंटियर का प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. आयोजकों का कहना है कि वॉलेंटियर को व्यक्तिगत तौर पर नई तारीखों के बारे में बताया जाएगा.