ETV Bharat / sports

जोकोविच के समर्थन में आए नेमांजा मेटिक, कहा- माफी नहीं मांगनी चाहिए

author img

By

Published : Jun 26, 2020, 7:23 PM IST

नेमांजा मेटिक ने नोवाक जोकोविच का समर्थन करते हुए कहा कि टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए उनको कभी माफी नहीं मांगनी चाहिए थी. साथ ही उन्होंने जोकोविक की आलोचना करने वालों को कड़ी फटकार लगाई है.

Novak Djokovic
Novak Djokovic

बेलग्रेड: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के मिडफील्डर और सर्बिया के स्टार फुटबॉलर नेमांजा मेटिक ने हमवतन और वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का समर्थन किया है.

जोकोविच हाल ही में एड्रिया टूर में खेले थे और उन्होंने इस टूर्नामेंट को सर्बिया व क्रोएशिया में आयोजित कराने में मदद करने की जिम्मेदारी ली थी. टूर का पहला चरण बेलग्रेड में खेला गया था जबकि दूसरा चरण क्रोएशिया के जडर में हुआ.

Novak Djokovic
नोवाक जोकोविच

टूर्नामेंट में करीब तीन खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसके आयोजक जोकोविक और बाकी आयोजनकर्ता अब आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं.

सर्बिया के अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉलर मेटिक ने कहा कि टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए जोकोविच को कभी माफी नहीं मांगनी चाहिए थी. उन्होंने जोकोविक की आलोचना करने वालों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि दुनिया भर के चूहे अब उनकी आलोचना करने के लिए 'अपने बिल से बाहर' आ गए हैं.

सर्बियाई मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, मेटिक ने हमवतन जोकोविक के समर्थन में एक खुला पत्र भी लिखा है.

Nemanja Matic
नेमांजा मेटिक

उन्होंने अपने पत्र में कहा, "चूहे बिल से बाहर आ गए हैं और उन्होंने खुद को वर्ल्ड नंबर-1 की आलोचना करने का अधिकार दे दिया है. लेकिन मैं इसकी परवाह नहीं करता. बहुत ही जल्द बिल्ली (जोकोविक) कोर्ट पर होंगे और चूहे अपने बिल में."

मेटिक ने कहा, "केवल एक चीज जिसके लिए मैं नोवाक से नाराज हूं और वह यह है कि उन्होंने (जोकोविच) बिना किसी कारण के आलोचना करने वाले चूहों से माफी मांगी है. जल्द ही वे (आलोचक) आपसे माफी मांगेंगे."

Novak Djokovic
नोवाक जोकोविच और उनकी पत्नी

जोकोविच और उनकी पत्नी से पहले इसी टूर में खेलने वाले विक्टर ट्रोइस्की, ग्रिगोर दिमित्रोव और बोर्ना कोरिक का टेस्ट भी पॉजिटिव आया था.

जोकोविच ने इस टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए अब माफी मांगी है.

उन्होंने कहा था, "टूर्नामेंट के कारण इस नुकसान के लिए मैं माफी मांगता हूं. हमने पिछले एक महीने में जो किया वो पूरे दिल से किया और हमारी मंशा अच्छी थी."

बेलग्रेड: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के मिडफील्डर और सर्बिया के स्टार फुटबॉलर नेमांजा मेटिक ने हमवतन और वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का समर्थन किया है.

जोकोविच हाल ही में एड्रिया टूर में खेले थे और उन्होंने इस टूर्नामेंट को सर्बिया व क्रोएशिया में आयोजित कराने में मदद करने की जिम्मेदारी ली थी. टूर का पहला चरण बेलग्रेड में खेला गया था जबकि दूसरा चरण क्रोएशिया के जडर में हुआ.

Novak Djokovic
नोवाक जोकोविच

टूर्नामेंट में करीब तीन खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसके आयोजक जोकोविक और बाकी आयोजनकर्ता अब आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं.

सर्बिया के अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉलर मेटिक ने कहा कि टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए जोकोविच को कभी माफी नहीं मांगनी चाहिए थी. उन्होंने जोकोविक की आलोचना करने वालों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि दुनिया भर के चूहे अब उनकी आलोचना करने के लिए 'अपने बिल से बाहर' आ गए हैं.

सर्बियाई मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, मेटिक ने हमवतन जोकोविक के समर्थन में एक खुला पत्र भी लिखा है.

Nemanja Matic
नेमांजा मेटिक

उन्होंने अपने पत्र में कहा, "चूहे बिल से बाहर आ गए हैं और उन्होंने खुद को वर्ल्ड नंबर-1 की आलोचना करने का अधिकार दे दिया है. लेकिन मैं इसकी परवाह नहीं करता. बहुत ही जल्द बिल्ली (जोकोविक) कोर्ट पर होंगे और चूहे अपने बिल में."

मेटिक ने कहा, "केवल एक चीज जिसके लिए मैं नोवाक से नाराज हूं और वह यह है कि उन्होंने (जोकोविच) बिना किसी कारण के आलोचना करने वाले चूहों से माफी मांगी है. जल्द ही वे (आलोचक) आपसे माफी मांगेंगे."

Novak Djokovic
नोवाक जोकोविच और उनकी पत्नी

जोकोविच और उनकी पत्नी से पहले इसी टूर में खेलने वाले विक्टर ट्रोइस्की, ग्रिगोर दिमित्रोव और बोर्ना कोरिक का टेस्ट भी पॉजिटिव आया था.

जोकोविच ने इस टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए अब माफी मांगी है.

उन्होंने कहा था, "टूर्नामेंट के कारण इस नुकसान के लिए मैं माफी मांगता हूं. हमने पिछले एक महीने में जो किया वो पूरे दिल से किया और हमारी मंशा अच्छी थी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.