ETV Bharat / sports

शाहरुख खान ने इस युरोपियन फुटबॉलर को दिया भारत आने का न्योता - मेसुत ओजिल

फिल्म स्टार शाहरुख खान ने इंग्लिश फुटबॉल क्लब आर्सेनल के फुटबॉलर और जर्मन खिलाड़ी मेसुत ओजिल को भारत आने का न्योता दिया है. शाहरुख लंदन में आर्सेनल और न्यूकैसल युनाइटेड के बीच खेले गए फुटबॉल मैच के बाद ओजिल से मिले थे.

शाहरुख खान
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 11:54 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने इंग्लिश फुटबॉल क्लब आर्सेनल के फुटबॉलर मेसुत ओजिल को भारत आने का निमंत्रण दिया है.

शाहरुख लंदन में आर्सेनल और न्यूकैसल युनाइटेड के बीच खेले गए फुटबॉल मैच के बाद ओजिल से मिले थे.

शाहरुख खान और मेसुत ओजिल
शाहरुख खान और मेसुत ओजिल

शाहरुख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ओजिल के साथ एक फोटो भी पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा,"आर्सेनल टीम के साथ क्या शानदार शाम रही. इस स्वागत के लिए मेसुत ओजिल और एमीन गुल्स का शुक्रिया. शानदार मेहमान नवाजी. आपको जल्द ही भारत में देखना चाहता हूं."

खेल के शौकीन और आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक शाहरुख ने प्रीमियर लीग 2018-19 के एक महत्वपूर्ण मैच में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी, जो लंदन के अमीरात स्टेडियम में हुआ था.

शाहरुख खान और मेसुत ओजिल
शाहरुख खान और मेसुत ओजिल

जर्मन खिलाड़ी ओजिल ने सुपरस्टार शाहरुख को अपने हॉस्पिटैलिटी बॉक्स में भी आमंत्रित किया था क्योंकि वो शाहरुख के बहुत बड़े फैन है. कुछ साल पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एसआरके की एक फिल्म की तारिफ करते हुए उसे अब तक की बेस्ट फिल्म बताया था.

गौरतलब है कि हाल ही में कोल्डप्ले के गायक क्रिस मार्टिन ने भी अपने ट्विटर हैंडल से शाहरुख को विशेष रूप से संबोधित किया था.

मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने इंग्लिश फुटबॉल क्लब आर्सेनल के फुटबॉलर मेसुत ओजिल को भारत आने का निमंत्रण दिया है.

शाहरुख लंदन में आर्सेनल और न्यूकैसल युनाइटेड के बीच खेले गए फुटबॉल मैच के बाद ओजिल से मिले थे.

शाहरुख खान और मेसुत ओजिल
शाहरुख खान और मेसुत ओजिल

शाहरुख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ओजिल के साथ एक फोटो भी पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा,"आर्सेनल टीम के साथ क्या शानदार शाम रही. इस स्वागत के लिए मेसुत ओजिल और एमीन गुल्स का शुक्रिया. शानदार मेहमान नवाजी. आपको जल्द ही भारत में देखना चाहता हूं."

खेल के शौकीन और आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक शाहरुख ने प्रीमियर लीग 2018-19 के एक महत्वपूर्ण मैच में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी, जो लंदन के अमीरात स्टेडियम में हुआ था.

शाहरुख खान और मेसुत ओजिल
शाहरुख खान और मेसुत ओजिल

जर्मन खिलाड़ी ओजिल ने सुपरस्टार शाहरुख को अपने हॉस्पिटैलिटी बॉक्स में भी आमंत्रित किया था क्योंकि वो शाहरुख के बहुत बड़े फैन है. कुछ साल पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एसआरके की एक फिल्म की तारिफ करते हुए उसे अब तक की बेस्ट फिल्म बताया था.

गौरतलब है कि हाल ही में कोल्डप्ले के गायक क्रिस मार्टिन ने भी अपने ट्विटर हैंडल से शाहरुख को विशेष रूप से संबोधित किया था.

Intro:Body:

शाहरुख खान ने इस युरोपियन फुटबॉलर को दिया भारत आने का न्योता



 



मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने इंग्लिश फुटबॉल क्लब आर्सेनल के फुटबॉलर मेसुत ओजिल को भारत आने का निमंत्रण दिया है.



शाहरुख लंदन में आर्सेनल और न्यूकैसल युनाइटेड के बीच खेले गए फुटबॉल मैच के बाद ओजिल से मिले थे.



शाहरुख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ओजिल के साथ एक फोटो भी पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा,"आर्सेनल टीम के साथ क्या शानदार शाम रही. इस स्वागत के लिए मेसुत ओजिल और एमीन गुल्स का शुक्रिया. शानदार मेहमान नवाजी. आपको जल्द ही भारत में देखना चाहता हूं."



खेल के शौकीन और आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक शाहरुख ने प्रीमियर लीग 2018-19 के एक महत्वपूर्ण मैच में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी, जो लंदन के अमीरात स्टेडियम में हुआ था.



जर्मन खिलाड़ी ओजिल ने सुपरस्टार शाहरुख को अपने हॉस्पिटैलिटी बॉक्स में भी आमंत्रित किया था क्योंकि वो शाहरुख के बहुत बड़े फैन है. कुछ साल पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एसआरके की एक फिल्म की तारिफ करते हुए उसे अब तक की बेस्ट फिल्म बताया था.



गौरतलब है कि हाल ही में कोल्डप्ले के गायक क्रिस मार्टिन ने भी अपने ट्विटर हैंडल से शाहरुख को विशेष रूप से संबोधित किया था.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.