ETV Bharat / sports

इटली सेरी-ए में इंटर मिलान ने रोमा को ड्रॉ पर रोका - इटली सेरी-ए

इंटर मिलान ने रोमा के खिलाफ 2-2 से ड्रा खेला. रोमा की तरफ से लियोनार्डो स्पाइनजोला और हेनरिक मखितारयन ने गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी.

सेरी-ए
सेरी-ए
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 1:52 PM IST

मिलान: इंटर मिलान की इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए का खिताब जीतने की उम्मीदों को रोमा के खिलाफ 2-2 से ड्रा खेलने से करारा झटका लगा.

रविवार को खेले गए इस मैच के परिणाम के बाद दूसरे स्थान पर काबिज मिलान शीर्ष पर चल रहे युवेंटस से पांच अंक पीछे हो गया है. युवेंटस अगले मैच में लाजियो पर जीत दर्ज करके रिकॉर्ड नौवीं बार खिताब जीतने की तरफ मजबूत कदम बढ़ा सकता है.

सेरी-ए
सेरी-ए

इससे वह आठ अंक आगे हो जाएगा और उसके बाद केवल चार दौर के मैच होंगे. स्टीफन डि वरिज ने इंटर की तरफ से पहला गोल किया लेकिन उसके रक्षकों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया.

रोमा की तरफ से लियोनार्डो स्पाइनजोला और हेनरिक मखितारयन ने गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी. ऐसे में रोमेलु लुकाकु ने 88वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया जिससे इंटर ने मैच ड्रा कराया.

सेरी-ए
सेरी-ए

इस बीच गैब्रियल के आत्मघाती गोल और पेनल्टी चूकने से लीस पर दूसरे डिवीजन में खिसकने का खतरा मंडराने लगा है. उसे जेनोआ ने 2-1 से हराया.

अब जबकि चार दौर के मैच बचे हैं तब जेनोआ 18वें स्थान पर काबिज लीस से चार अंक आगे हो गया है. ब्रेसिया से 2-1 से हारने के कारण स्पॉल दूसरी डिवीजन में खिसक गया.

ब्रेसिया इस जीत के बावजूद रेलीगेशन जोन से नौ अंक पीछे है और उस पर भी दूसरी डिवीजन में खिसकने का खतरा बना हुआ है. अन्य मैचों में नैपोली ने उडिन्से को 2-1 से हराया जबकि सैंपडोरिया ने पारमा को 3-2 से और फियोरेनटिना ने टोरिनो को 2-0 से पराजित किया.

मिलान: इंटर मिलान की इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए का खिताब जीतने की उम्मीदों को रोमा के खिलाफ 2-2 से ड्रा खेलने से करारा झटका लगा.

रविवार को खेले गए इस मैच के परिणाम के बाद दूसरे स्थान पर काबिज मिलान शीर्ष पर चल रहे युवेंटस से पांच अंक पीछे हो गया है. युवेंटस अगले मैच में लाजियो पर जीत दर्ज करके रिकॉर्ड नौवीं बार खिताब जीतने की तरफ मजबूत कदम बढ़ा सकता है.

सेरी-ए
सेरी-ए

इससे वह आठ अंक आगे हो जाएगा और उसके बाद केवल चार दौर के मैच होंगे. स्टीफन डि वरिज ने इंटर की तरफ से पहला गोल किया लेकिन उसके रक्षकों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया.

रोमा की तरफ से लियोनार्डो स्पाइनजोला और हेनरिक मखितारयन ने गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी. ऐसे में रोमेलु लुकाकु ने 88वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया जिससे इंटर ने मैच ड्रा कराया.

सेरी-ए
सेरी-ए

इस बीच गैब्रियल के आत्मघाती गोल और पेनल्टी चूकने से लीस पर दूसरे डिवीजन में खिसकने का खतरा मंडराने लगा है. उसे जेनोआ ने 2-1 से हराया.

अब जबकि चार दौर के मैच बचे हैं तब जेनोआ 18वें स्थान पर काबिज लीस से चार अंक आगे हो गया है. ब्रेसिया से 2-1 से हारने के कारण स्पॉल दूसरी डिवीजन में खिसक गया.

ब्रेसिया इस जीत के बावजूद रेलीगेशन जोन से नौ अंक पीछे है और उस पर भी दूसरी डिवीजन में खिसकने का खतरा बना हुआ है. अन्य मैचों में नैपोली ने उडिन्से को 2-1 से हराया जबकि सैंपडोरिया ने पारमा को 3-2 से और फियोरेनटिना ने टोरिनो को 2-0 से पराजित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.