ETV Bharat / sports

इटली सीरी-ए: इब्राहिमोविच ने एसी मिलान को दिलाई जीत

एसी मिलान के कोच स्टेफानो पियोली ने नए खिलाड़ी सैंड्रो तोनाली को बेंच पर बैठाया और इब्राहिमोविच को चुनकर उन्हें आक्रमण की जिम्मेदारी सौंपी जिसके बाद मैच पूरी तरह से एसी मिलान के कब्जे में आ गया.

Serie A: Ibrahimovic helps AC milan win
Serie A: Ibrahimovic helps AC milan win
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 1:08 PM IST

रोम: ज्लाटन इब्राहिमोविच ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित करते हुए इटली सीरी-ए के नए सीजन के पहले मैच में दो गोल कर एसी मिलान को बोलोग्ना के खिलाफ 2-0 से जीत दिलाई.

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, सोमवार को खेले गए मैच में एसी मिलान के कोच स्टेफानो पियोली ने नए खिलाड़ी सैंड्रो तोनाली को बेंच पर बैठाया और इब्राहिमोविच को चुनकर उन्हें आक्रमण की जिम्मेदारी सौंपी.

Serie A: Ibrahimovic helps AC milan win
एसी मिलान को जीत दिलाने के बाद जश्न मानते इब्राहिमोविच

11वें मिनट में ही इस खिलाड़ी ने गोल कर दिया था लेकिन उनका शॉट बाहर चला गया.

38 साल के इस खिलाड़ी ने 34वें मिनट में पहला गोल किया. थियो हनार्डेज ने इब्राहिमोविच को क्रॉस पास दिया जिस पर स्वीडन के इस खिलाड़ी ने गोल कर दिया.

ब्रेक के चार मिनट बाद एसी मिलान ने अपनी बढ़त को दोगुना कर दिया.

इस्माइल बेनासेर को रिकाडरे ओरसोलिनी पर फाउल करने के कारण एसी मिलान को पेनाल्टी मिली और इब्राहिमोविच ने इस मौके को भुना लिया.

63वें मिनट में इब्राहिमोविच के पास हैट्रिक पूरी करने का मौका था लेकिन वो गेंद को बार से ऊपर मार बैठे.

रोम: ज्लाटन इब्राहिमोविच ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित करते हुए इटली सीरी-ए के नए सीजन के पहले मैच में दो गोल कर एसी मिलान को बोलोग्ना के खिलाफ 2-0 से जीत दिलाई.

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, सोमवार को खेले गए मैच में एसी मिलान के कोच स्टेफानो पियोली ने नए खिलाड़ी सैंड्रो तोनाली को बेंच पर बैठाया और इब्राहिमोविच को चुनकर उन्हें आक्रमण की जिम्मेदारी सौंपी.

Serie A: Ibrahimovic helps AC milan win
एसी मिलान को जीत दिलाने के बाद जश्न मानते इब्राहिमोविच

11वें मिनट में ही इस खिलाड़ी ने गोल कर दिया था लेकिन उनका शॉट बाहर चला गया.

38 साल के इस खिलाड़ी ने 34वें मिनट में पहला गोल किया. थियो हनार्डेज ने इब्राहिमोविच को क्रॉस पास दिया जिस पर स्वीडन के इस खिलाड़ी ने गोल कर दिया.

ब्रेक के चार मिनट बाद एसी मिलान ने अपनी बढ़त को दोगुना कर दिया.

इस्माइल बेनासेर को रिकाडरे ओरसोलिनी पर फाउल करने के कारण एसी मिलान को पेनाल्टी मिली और इब्राहिमोविच ने इस मौके को भुना लिया.

63वें मिनट में इब्राहिमोविच के पास हैट्रिक पूरी करने का मौका था लेकिन वो गेंद को बार से ऊपर मार बैठे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.