ETV Bharat / sports

हम एक बुजुर्ग शादीशुदा जोड़े की तरह हैं... मेसी के साथ गहरी दोस्ती को लेकर बोले अगुएरो - सर्गियो अगुएरो

फुटबॉलर सर्गियो अगुएरो और लियोनेल मेसी ने अर्जेंटीना के लिए तीन विश्व कप, चार कोपा अमेरिका और 2008 बीजिंग ओलंपिक्स (जिसमें उन्होंने गोल्ड जीता था) खेला हुआ है.

सर्गियो अगुएरो और लियोनेल मेसी
सर्गियो अगुएरो और लियोनेल मेसी
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 10:24 AM IST

Updated : Oct 14, 2020, 3:20 PM IST

ब्योनेस आयरेस : फुटबॉलर सर्गियो अगुएरो ने खुलासा किया है कि उनके हमवतन स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी का उनके साथ रिश्ता एक बुजुर्ग शादीशुदा जोड़े की तरह है. बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर मेसी ने 2005 में पहली बार अर्जेंटीना के लिए खेला था, उसके केवल एक साल पहले ही मैनचेस्टर सिटी के स्ट्राइकर अगुएरो अर्जेंटीना के लिए डेब्यू किया था.

सर्गियो अगुएरो और लियोनेल मेसी
सर्गियो अगुएरो और लियोनेल मेसी

दोनों ने तीन विश्व कप, चार कोपा अमेरिका और 2008 बीजिंग ओलंपिक्स (जिसमें उन्होंने गोल्ड जीता था) खेला हुआ है. दोनों फुटबॉलर्स ने एक साथ काफी समय बिताया है. अगुएरो ने कहा, "वो हमेशा शिकायत करता है, हम एक बुजुर्ग शादीशुदा जोड़े की तरह हैं. मैं टीवी ऑन कर के सो जाता हूं और जब अगले दिन मेरी नींद खुलती है तो वो हमेशा इस बात के लिए मुझसे शिकायत करता है."

उन्होंने आगे कहा, "वो होटल आते ही नहाने चला जाता है जबकि मैं बैठ कर फोन पर बात करता हूं. फिर वो मुझे याद दिलाता है कि हमको नीचे जा कर खाना खाना है."

सर्गियो अगुएरो और लियोनेल मेसी
सर्गियो अगुएरो और लियोनेल मेसी

गौरतलब है कि कतर में होने वाले 2022 फीफा वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलीफायर में मंगलवार को मेसी ने 90 मिनट तक बोलीविया के खिलाफ अंर्जेंटीना के लिए मेसी ने खेला था और 2-1 से जीत भी दर्ज की थी. इसमें इंटर मिलान के स्टार लाउटारो मार्टीनेज और जोआक्विन कोर्रिया ने गोल किए थे.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: पर्पल और ऑरेंज कैप है आंखों में धूल झोंकने जैसा.. अश्विन ने बताई वजह

पिछले हफ्ते मेसी ने अपने देश के लिए 71वां गोल किया और इक्वॉडर के खिलाफ जीत दर्ज की.

ब्योनेस आयरेस : फुटबॉलर सर्गियो अगुएरो ने खुलासा किया है कि उनके हमवतन स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी का उनके साथ रिश्ता एक बुजुर्ग शादीशुदा जोड़े की तरह है. बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर मेसी ने 2005 में पहली बार अर्जेंटीना के लिए खेला था, उसके केवल एक साल पहले ही मैनचेस्टर सिटी के स्ट्राइकर अगुएरो अर्जेंटीना के लिए डेब्यू किया था.

सर्गियो अगुएरो और लियोनेल मेसी
सर्गियो अगुएरो और लियोनेल मेसी

दोनों ने तीन विश्व कप, चार कोपा अमेरिका और 2008 बीजिंग ओलंपिक्स (जिसमें उन्होंने गोल्ड जीता था) खेला हुआ है. दोनों फुटबॉलर्स ने एक साथ काफी समय बिताया है. अगुएरो ने कहा, "वो हमेशा शिकायत करता है, हम एक बुजुर्ग शादीशुदा जोड़े की तरह हैं. मैं टीवी ऑन कर के सो जाता हूं और जब अगले दिन मेरी नींद खुलती है तो वो हमेशा इस बात के लिए मुझसे शिकायत करता है."

उन्होंने आगे कहा, "वो होटल आते ही नहाने चला जाता है जबकि मैं बैठ कर फोन पर बात करता हूं. फिर वो मुझे याद दिलाता है कि हमको नीचे जा कर खाना खाना है."

सर्गियो अगुएरो और लियोनेल मेसी
सर्गियो अगुएरो और लियोनेल मेसी

गौरतलब है कि कतर में होने वाले 2022 फीफा वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलीफायर में मंगलवार को मेसी ने 90 मिनट तक बोलीविया के खिलाफ अंर्जेंटीना के लिए मेसी ने खेला था और 2-1 से जीत भी दर्ज की थी. इसमें इंटर मिलान के स्टार लाउटारो मार्टीनेज और जोआक्विन कोर्रिया ने गोल किए थे.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: पर्पल और ऑरेंज कैप है आंखों में धूल झोंकने जैसा.. अश्विन ने बताई वजह

पिछले हफ्ते मेसी ने अपने देश के लिए 71वां गोल किया और इक्वॉडर के खिलाफ जीत दर्ज की.

Last Updated : Oct 14, 2020, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.