ETV Bharat / sports

वर्ल्ड कप हीरो पापा बाउबा डियोप का निधन

फुटबॉल की संचालन संस्था फीफा ने रविवार को कहा, "फीफा सेनेगल के महान पापा बाउबा डियोप के निधन की खबर सुनकर काफी दुखी है."

Papa Bouba Diop
Papa Bouba Diop
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 1:50 PM IST

वाशिंगटन : विश्व कप इतिहास में सबसे बड़े उलटफेर से एक में गोल करने वाले सेनेगल के लंबी कद काठी के मिडफील्डर पापा बाउबा डियोप का निधन हो गया. वह 42 वर्ष के थे.

फुटबॉल की संचालन संस्था फीफा ने रविवार को कहा, "फीफा सेनेगल के महान पापा बाउबा डियोप के निधन की खबर सुनकर काफी दुखी है."

पापा बाउबा डियोप
पापा बाउबा डियोप

जापान और दक्षिण कोरिया में हुए 2002 विश्व कप के शुरूआती मैच में डियोप के गोल की मदद से सेनेगल ने गत चैम्पियन फ्रांस को 1-0 से शिकस्त देकर उलटफेर किया था.

इस विश्व कप में सेनेगल ने पदार्पण किया था और इस जीत की बदौलत टीम क्वार्टरफाइनल तक पहुंची थी जिससे उसने किसी अफ्रीकी टीम के टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी की थी.

फीफा ने ट्विटर पर श्रृद्धांजलि देते हुए कहा, "एक बार विश्व कप का नायक हमेशा विश्व कप का नायक रहता है."

वाशिंगटन : विश्व कप इतिहास में सबसे बड़े उलटफेर से एक में गोल करने वाले सेनेगल के लंबी कद काठी के मिडफील्डर पापा बाउबा डियोप का निधन हो गया. वह 42 वर्ष के थे.

फुटबॉल की संचालन संस्था फीफा ने रविवार को कहा, "फीफा सेनेगल के महान पापा बाउबा डियोप के निधन की खबर सुनकर काफी दुखी है."

पापा बाउबा डियोप
पापा बाउबा डियोप

जापान और दक्षिण कोरिया में हुए 2002 विश्व कप के शुरूआती मैच में डियोप के गोल की मदद से सेनेगल ने गत चैम्पियन फ्रांस को 1-0 से शिकस्त देकर उलटफेर किया था.

इस विश्व कप में सेनेगल ने पदार्पण किया था और इस जीत की बदौलत टीम क्वार्टरफाइनल तक पहुंची थी जिससे उसने किसी अफ्रीकी टीम के टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी की थी.

फीफा ने ट्विटर पर श्रृद्धांजलि देते हुए कहा, "एक बार विश्व कप का नायक हमेशा विश्व कप का नायक रहता है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.