ETV Bharat / sports

नस्लीय टिप्पणी के कारण द. अफ्रीका फुटबॉल टीम ने कोच को हटाया - चिप्पा युनाइटेड

दक्षिण अफ्रीका की प्रीमियर फुटबॉल लीग की टीम चिप्पा युनाइटेड ने नस्लीय टिप्पणी के कारण बेल्जियम के अपने कोच को हटा दिया है.

S. African football team
S. African football team
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 3:54 PM IST

जोहान्सबर्ग : चिप्पा युनाइटेड ने बुधवार को बेल्जियम के लुक इयामाएल को कोच नियुक्त किया. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका फुटबाल संघ (एसएएफए) और स्थानीय सरकार ने इसकी आलोचना की.

Luc Eymael
लुक इयामाएल

इसी साल जुलाई में इयामाएल को तनजानिया टीम ने हटा दिया था क्योंकि कोच ने उनके समर्थकों को अनपढ़, बेवकूफ, कुत्ता और बंदर कहा था.

चिप्पा युनाइटेड ने बयान में कहा, "क्लब आधिकारिक तौर पर यह घोषणा करता है कि वह बेल्जियम के लुक इयामाएल की नियुक्ति को वापस लेता है. इयामाएल को कोच नियुक्त करने के बाद क्लब का काफी आलोचना हो रही है. इससे हमारे ब्रांड की ख्याति पर भी असर पड़ा है."

क्लब ने कहा कि इयामाएल को हटाना उनकी नस्लभेद के खिलाफ अपनाई जाने वाली जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है.

जोहान्सबर्ग : चिप्पा युनाइटेड ने बुधवार को बेल्जियम के लुक इयामाएल को कोच नियुक्त किया. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका फुटबाल संघ (एसएएफए) और स्थानीय सरकार ने इसकी आलोचना की.

Luc Eymael
लुक इयामाएल

इसी साल जुलाई में इयामाएल को तनजानिया टीम ने हटा दिया था क्योंकि कोच ने उनके समर्थकों को अनपढ़, बेवकूफ, कुत्ता और बंदर कहा था.

चिप्पा युनाइटेड ने बयान में कहा, "क्लब आधिकारिक तौर पर यह घोषणा करता है कि वह बेल्जियम के लुक इयामाएल की नियुक्ति को वापस लेता है. इयामाएल को कोच नियुक्त करने के बाद क्लब का काफी आलोचना हो रही है. इससे हमारे ब्रांड की ख्याति पर भी असर पड़ा है."

क्लब ने कहा कि इयामाएल को हटाना उनकी नस्लभेद के खिलाफ अपनाई जाने वाली जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.