ETV Bharat / sports

भारत में 'रेफरी डेवलपमेंट' लंबे समय का निवेश है : AIFF रेफरी निदेशक - AFC

एआईएफएफ के रेफरी निदेशक रविशंकर जयरमन ने कहा है कि रेफरिंग में विकास के नए तरीके हमारे सामने आ रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि हमें जल्द ही और अधिक शीर्ष स्तर के रेफरी मिलेंगे.

रेफरी
रेफरी
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 4:58 PM IST

नई दिल्ली: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के रेफरियों के निदेशक रविशंकर जयरमन को लगता है कि देश में रेफरिंग के स्तर में पिछले कुछ वर्षों में सुधार हुआ है और यह अधिक 'एक्सपोजर' व अनुभव के साथ लंबे समय में बेहतर ही होगा.

जयरमन की यह टिप्पणी कुछ कोचों के गोवा में चल रही इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के कुछ मैचों में खराब अंपायरिंग की आलोचना के बाद आई है.

हाल में फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) द्वारा आयोजित 'ओपन कम्यूनिकेशन फोरम' की अध्यक्षता करने वाले जयरमन ने कहा, "निश्चित रूप से सुधार हो रहा है लेकिन यह रातों रात नहीं हो सकता. यह सतत प्रक्रिया है. हमें आगे के बारे में सोचना होगा."

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ

रियाल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान आइसोलेशन में, जानिए वजह

उन्होंने कहा, "यह लंबे समय का निवेश है. रेफरिंग में विकास के नए तरीके हमारे सामने आ रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि हमें जल्द ही और अधिक शीर्ष स्तर के रेफरी मिलेंगे जो अपने करियर में शुरू में ही आईएसएल में ही रेफरिंग नहीं करेंगे बल्कि एएफसी और फीफा पैनलिस्ट बनने का लक्ष्य भी बनाएंगे."

नई दिल्ली: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के रेफरियों के निदेशक रविशंकर जयरमन को लगता है कि देश में रेफरिंग के स्तर में पिछले कुछ वर्षों में सुधार हुआ है और यह अधिक 'एक्सपोजर' व अनुभव के साथ लंबे समय में बेहतर ही होगा.

जयरमन की यह टिप्पणी कुछ कोचों के गोवा में चल रही इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के कुछ मैचों में खराब अंपायरिंग की आलोचना के बाद आई है.

हाल में फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) द्वारा आयोजित 'ओपन कम्यूनिकेशन फोरम' की अध्यक्षता करने वाले जयरमन ने कहा, "निश्चित रूप से सुधार हो रहा है लेकिन यह रातों रात नहीं हो सकता. यह सतत प्रक्रिया है. हमें आगे के बारे में सोचना होगा."

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ

रियाल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान आइसोलेशन में, जानिए वजह

उन्होंने कहा, "यह लंबे समय का निवेश है. रेफरिंग में विकास के नए तरीके हमारे सामने आ रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि हमें जल्द ही और अधिक शीर्ष स्तर के रेफरी मिलेंगे जो अपने करियर में शुरू में ही आईएसएल में ही रेफरिंग नहीं करेंगे बल्कि एएफसी और फीफा पैनलिस्ट बनने का लक्ष्य भी बनाएंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.