मैड्रिड: रियल मैड्रिड और रियल सोसिएदाद के बीच ला लीगा का मुकाबला 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ. इस ड्रॉ के बाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद रियाल मैड्रिड और शीर्ष पर मौजूद एटलेटिको मैड्रिड के बीच पांच अंकों का फासला हो गया है.
रियल मैड्रिड और रियल सोसिएदाद के बीच पहले हॉफ तक मुकाबला गोल रहित रहा था. लेकिन रियल सोसिएदाद की ओर से पोर्तु ने 55वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई.
इगोर स्टीमाक ने दोस्ताना मैच के लिए भारत की 35 सदस्यीय संभावित टीम का किया चयन
रियल मैड्रिड जहां एक तरफ बराबरी करने की कोशिश कर रही थी वहीं, रियल सोसिएदाद बढ़त हासिल करना चाह रही थी.
-
🏁 FT: @realmadriden 1-1 @RealSociedadEN
— Real Madrid C.F. 🇬🇧🇺🇸 (@realmadriden) March 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
⚽ @vinijr 89'; Portu 55'#Emirates | #RealMadridRealSociedad pic.twitter.com/OhAKY2BxDI
">🏁 FT: @realmadriden 1-1 @RealSociedadEN
— Real Madrid C.F. 🇬🇧🇺🇸 (@realmadriden) March 1, 2021
⚽ @vinijr 89'; Portu 55'#Emirates | #RealMadridRealSociedad pic.twitter.com/OhAKY2BxDI🏁 FT: @realmadriden 1-1 @RealSociedadEN
— Real Madrid C.F. 🇬🇧🇺🇸 (@realmadriden) March 1, 2021
⚽ @vinijr 89'; Portu 55'#Emirates | #RealMadridRealSociedad pic.twitter.com/OhAKY2BxDI
रियल मैड्रिड को अंतिम मिनट में सफलता मिली और उसकी ओर से 89वें मिनट में विनिकिअस जूनियर ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.
निर्धारित समय तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं और मुकाबला 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ.
इस मैच के बाद रियल मैड्रिड 25 मैचों में 53 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.