मैड्रिड: रियाल मैड्रिड तीसरे डिवीजन के क्लब अलकोयानो से हारकर कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट से बाहर हो गया.
अलकोयानो की टीम आखिरी क्षणों में 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी लेकिन इसके बावजूद उसने रियाल मैड्रिड पर 2-1 से जीत दर्ज की.
रियाल ने एडिर मिलिताओ के 45वें मिनट में किए गए गोल से बढ़त बनाई लेकिन पूर्वी स्पेन के छोटे से क्लब अलकोयानो की तरफ से 80वें मिनट में जोस सोलबेस ने बराबरी का गोल दाग दिया.
इससे मैच अतरिक्त समय तक खिंच गया. अलकोयानो के लिए जुआन कासनोवा ने 115वें मिनट में विजयी गोल किया. इससे पांच मिनट पहले से उसकी टीम दस खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी.
-
🏁 FT: @CD_Alcoyano 2-1 @realmadriden
— Real Madrid C.F. 🇬🇧🇺🇸 (@realmadriden) January 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
⚽ Solbes 80', Juanan 115'; @edermilitao 45'#RMCopa | @emirates pic.twitter.com/DostpokDub
">🏁 FT: @CD_Alcoyano 2-1 @realmadriden
— Real Madrid C.F. 🇬🇧🇺🇸 (@realmadriden) January 20, 2021
⚽ Solbes 80', Juanan 115'; @edermilitao 45'#RMCopa | @emirates pic.twitter.com/DostpokDub🏁 FT: @CD_Alcoyano 2-1 @realmadriden
— Real Madrid C.F. 🇬🇧🇺🇸 (@realmadriden) January 20, 2021
⚽ Solbes 80', Juanan 115'; @edermilitao 45'#RMCopa | @emirates pic.twitter.com/DostpokDub
मैनचेस्टर यूनाईटेड ईपीएल में फिर शीर्ष पर पहुंचा, सिटी भी जीती
इस जीत से अलकोयानो ने अंतिम 16 में जगह बनाई. इस क्लब ने 1946 में कोपा क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. वह स्पेनिश फुटबॉल लीग के पहले डिवीजन में आखिरी बार 1950-51 में खेला था.
रियाल मैड्रिड 2014 के बाद कोपा खिताब नहीं जीत पाया है.
इससे पहले रियाल सोसिडाड ने विलियम जोस के दूसरे हाफ में किए गए दो गोल की मदद से तीसरे डिवीजन के क्लब कोरडोबा को 2-0 से हराया.