मैड्रिड: मौजूदा चैंपियन रियल मैड्रिड ने ला लीगा के 2020-2021 सीजन के एक मुकाबले में रियल वालाडोलिड को 1-0 से हरा दिया. बुधवार को खेले गए इस मुकाबले के हाफ टाइम तक दोनों ही टीमें गोलरहित थी. हाफ टाइम के बाद सब्सिट्टियूट विनसियस जूनियर ने 65वें मिनट में गोल करके जेनेदिन जिदान की टीम रियल मैड्रिड को जीत दिला दी.
मैड्रिड की टीम ने इससे पहले, घर से बाहर खेले गए पहले दो मुकाबले से चार अंक हासिल किए थे. लेकिन इस बार उन्होंने घर में अपना पहला मुकाबला खेलते हुए तीन अंक हासिल कर लिया.
-
🏁 FT: @realmadriden 1-0 @realvalladolidE
— Real Madrid C.F. 🇬🇧🇺🇸 (@realmadriden) September 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
⚽ @vinijr 65'#Emirates | #HalaMadrid pic.twitter.com/CmgXwSZ5u1
">🏁 FT: @realmadriden 1-0 @realvalladolidE
— Real Madrid C.F. 🇬🇧🇺🇸 (@realmadriden) September 30, 2020
⚽ @vinijr 65'#Emirates | #HalaMadrid pic.twitter.com/CmgXwSZ5u1🏁 FT: @realmadriden 1-0 @realvalladolidE
— Real Madrid C.F. 🇬🇧🇺🇸 (@realmadriden) September 30, 2020
⚽ @vinijr 65'#Emirates | #HalaMadrid pic.twitter.com/CmgXwSZ5u1
इस जीत के बाद रियल मैड्रिड की टीम तीन मैचों से सात अंक लेकर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, वालाडोलिड के चार मैचों से दो अंक है और वो 18वें नंबर पर खिसक गई है.
लीग के अन्य मुकाबलों में हुएस्का ने एटलेटिको मैड्रिड से गोलरहित ड्रॉ खेला. उनके अलावा विलारियल ने एल्वेस को 3-1 से, और एल्के ने ईबर को 1-0 से मात दी.