श्रीनगर : श्रीनगर के टीआरसी ग्राउंड में रविवार सुबह भीषण ठंड में रियल कश्मीर फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ. टूर्नामेंट में देश भर की 18 टीमें भाग ले रही हैं. रविवार को खेले गए पहले मैच में, जेकेएसपीडीसी ने पोर्ट्स सप्लाई को चार गोल से हराया. मैच की शुरुआत उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, खेल में रोमांचक बनता गया.
मैच के पहले हाफ में, शफकत रफीक ने जेकेएसपीडीसी के लिए लगातार तीन गोल किए. वहीं, फूड एंड सप्लाई टीम अपना खाता खोलने की कोशिश करती रही. दूसरे हाफ में, तालिब गुलजार ने चौथा गोल कर अपनी टीम के लिए जीत हासिल की. उन्होंने कहा कि कागजों पर दिखता है कि टीम अनुभवी है लेकिन हमारी टीम के खिलाड़ी युवा हैं. उन्होंने बहुत सारी गलतियां कीं.
यह भी पढ़ें- भारतीय ग्रैंडमास्टर हरिकृष्णा ने कार्लसन को ड्रॉ पर रोका
उन्होंने कहा, "हमारे पास खेलने के लिए जूते नहीं थे और आज मैं हमेशा खिलाड़ियों को मेहनत करने के बारे में बताता हूं. सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है." विजेता टीम के कप्तान यासिर तारिक ने कहा, "टूर्नामेंट के आयोजन के लिए उन्होंने फुटबॉल एसोसिएशन को धन्यवाद दिया. हमने बहुत सारी गलतियां की हैं जो हमें नहीं करनी चाहिए थीं. हम आगामी मैचों में सुधार करेंगे."