ETV Bharat / sports

फीफा विश्व कप 2022 के तीसरे स्टेडियम का हुआ उद्घाटन -  फीफा विश्व कप 2022 news

फीफा विश्व कप 2022 के डिजिटल उद्घाटन के मौके पर फीफा अध्यक्ष गियानी इन्फेंटीनो ने कहा, "आज की रात हम उन लोगों को विशेष धन्यवाद देना चाहते हैं, जो कोविड-19 से प्रभावित हुए, लड़े और अब तक लड़ते हुए मुश्किल समय में मजबूत इच्छाशक्ति का परिचय दे रहे हैं."

fifa wc 2022
fifa wc 2022
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 6:53 AM IST

कतर सिटी: कतर ने मंगलवार को फीफा विश्व कप 2022 के लिए तैयार तीसरे स्टेडियम को राष्ट्र को समर्पित किया जहां एजुकेशन सिटी स्टेडियम के डिजिटल उद्घाटन के दौरान कोविड-19 महामारी के दौरान अग्रिम मोर्चे पर योगदान देने वालों की सराहना की गई.

एजुकेशन सिटी स्टेडियम को डिजिटल लान्च के दौरान स्टेट ऑफ कतर द्वारा निर्धारित सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया गया. इस दौरान उन फ्रंटलाइन वर्कर्स के योगदान को याद किया गया, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के बावजूद इस स्टेडियम के समय पर निर्माण को सुनिश्चित किया.

Fifa World Cup 2022
फीफा विश्व कप 2022 के लिए तैयार किया गया स्टेडियम

इस स्टेडियम को डायमंड इन द डेजर्ट नाम दिया गया है. इसकी क्षमता 40 हजार है. यह कतर फाउंडेशन एजुकेशन सिटी में स्थित है. इस स्टेडियम को ग्लोबल सस्टेंबिलिटी एसेसमेंट सिस्टम के तहत पांच सितारा रेटिंग मिली है और यह रेटिंग हासिल करने वाला यह विश्व कप का पहला स्टेडियम है.

यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक इस मौके पर फीफा अध्यक्ष गियानी इन्फेंटीनो ने कहा, "आज की रात हम उन लोगों को विशेष धन्यवाद देना चाहते हैं, जो कोविड-19 से प्रभावित हुए, लड़े और अब तक लड़ते हुए मुश्किल समय में मजबूत इच्छाशक्ति का परिचय दे रहे हैं."

Fifa World Cup 2022
फीफा विश्व कप 2022 के लिए तैयार किया गया स्टेडियम

उन्होंने कहा, "हमें याद रखना चाहिए कि स्वास्थ्य सबसे पहले है. महामारी के बीच एजुकेशन सिटी में एक नए स्टेडियम का बनना हमें यह भरोसा दिलाता है कि फुटबॉल की वापसी होगी और पहले से अधिक जुनून के साथ होगी."

बता दें कि एजुकेशन सिटी में बनाए गए इस स्टेडियम को कतर 2022 के लिए बनने वाले स्टेडियमों में तीसरा स्थान दिया गया है. इससे पहले 2017 में खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम और 2019 में अल जानोब स्टेडियम का काम पूरा कर लिया गया था.

Fifa World Cup 2022
फीफा विश्व कप 2022

साल 2022 में होने वाला फीफी विश्व कप कतर में होगा. ये पहला मौका है जब कोई एशियाई देश अकेले इसकी मेजबानी करेगा.

इस विश्वकप की मेजबानी के लिए कतर ने कई खास योजनांए बनाई थी हालांकि कोविड -19 जैसी विश्व महामारी के चलते स्टेडियम्स के निर्माण कार्य पर काफी प्रभाव पड़ा था लकिन काम को तेजी से किया गया जिसके चलते तीसरे स्टेडियम का निर्माण कार्य अब समाप्त हो गया है.

कतर सिटी: कतर ने मंगलवार को फीफा विश्व कप 2022 के लिए तैयार तीसरे स्टेडियम को राष्ट्र को समर्पित किया जहां एजुकेशन सिटी स्टेडियम के डिजिटल उद्घाटन के दौरान कोविड-19 महामारी के दौरान अग्रिम मोर्चे पर योगदान देने वालों की सराहना की गई.

एजुकेशन सिटी स्टेडियम को डिजिटल लान्च के दौरान स्टेट ऑफ कतर द्वारा निर्धारित सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया गया. इस दौरान उन फ्रंटलाइन वर्कर्स के योगदान को याद किया गया, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के बावजूद इस स्टेडियम के समय पर निर्माण को सुनिश्चित किया.

Fifa World Cup 2022
फीफा विश्व कप 2022 के लिए तैयार किया गया स्टेडियम

इस स्टेडियम को डायमंड इन द डेजर्ट नाम दिया गया है. इसकी क्षमता 40 हजार है. यह कतर फाउंडेशन एजुकेशन सिटी में स्थित है. इस स्टेडियम को ग्लोबल सस्टेंबिलिटी एसेसमेंट सिस्टम के तहत पांच सितारा रेटिंग मिली है और यह रेटिंग हासिल करने वाला यह विश्व कप का पहला स्टेडियम है.

यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक इस मौके पर फीफा अध्यक्ष गियानी इन्फेंटीनो ने कहा, "आज की रात हम उन लोगों को विशेष धन्यवाद देना चाहते हैं, जो कोविड-19 से प्रभावित हुए, लड़े और अब तक लड़ते हुए मुश्किल समय में मजबूत इच्छाशक्ति का परिचय दे रहे हैं."

Fifa World Cup 2022
फीफा विश्व कप 2022 के लिए तैयार किया गया स्टेडियम

उन्होंने कहा, "हमें याद रखना चाहिए कि स्वास्थ्य सबसे पहले है. महामारी के बीच एजुकेशन सिटी में एक नए स्टेडियम का बनना हमें यह भरोसा दिलाता है कि फुटबॉल की वापसी होगी और पहले से अधिक जुनून के साथ होगी."

बता दें कि एजुकेशन सिटी में बनाए गए इस स्टेडियम को कतर 2022 के लिए बनने वाले स्टेडियमों में तीसरा स्थान दिया गया है. इससे पहले 2017 में खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम और 2019 में अल जानोब स्टेडियम का काम पूरा कर लिया गया था.

Fifa World Cup 2022
फीफा विश्व कप 2022

साल 2022 में होने वाला फीफी विश्व कप कतर में होगा. ये पहला मौका है जब कोई एशियाई देश अकेले इसकी मेजबानी करेगा.

इस विश्वकप की मेजबानी के लिए कतर ने कई खास योजनांए बनाई थी हालांकि कोविड -19 जैसी विश्व महामारी के चलते स्टेडियम्स के निर्माण कार्य पर काफी प्रभाव पड़ा था लकिन काम को तेजी से किया गया जिसके चलते तीसरे स्टेडियम का निर्माण कार्य अब समाप्त हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.