ETV Bharat / sports

टखने में चोट के कारण एम्बाप्पे का चैम्पियंस लीग में खेलना तय नहीं - काइलन एमबापे

मशहूर फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन ने कहा कि उनके शीर्ष खिलाड़ी काइलन एम्बाप्पे के टखने के चोट के बारे में तीन दिन बाद फिर से आकलन किया जाएगा.

Mbappe
Mbappe
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 3:03 PM IST

पेरिस : फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन ने हालांकि ये नहीं बताया कि एम्बाप्पे अगले महीने अटलांटा के खिलाफ चैम्पियंस लीग के क्वार्टरफाइनल में खेल पायेंगे या नहीं .

Mbappe
चोटिल हुए काइलन एम्बाप्पे

एमबापे को ये चोट फ्रेंच कप के फाइनल मे लगी जहां पेरिस सेंट जर्मेन ने सेंट-एटिने को 1-0 से हराकर रिकॉर्ड 13वीं बार खिताब अपने नाम किया. उन्हें ये चोट मैच के 30वें मिनट में सेंट-एटिने के खिलाड़ी लोइच पेरिन के उनसे टकाराने से लगी. पेरिन को इसके बाद रेड कार्ड दिखाया गया.

मैच के बाद जब टीम के खिलाड़ी पदक ले रहे थे तक एम्बाप्पे ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन से कहा, ''ये बस थोड़ा सा चटक गया है.''

इससे पहले फ्रांस के फुटबॉल क्लब और फ्रेंच लीग-1 चैंपियन पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने सीजन की अपनी दूसरी ट्रॉफी जीत ली है. पीएसजी ने फाइनल में सेंट एटिने को 1-0 से हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया. हालांकि इस मैच में विजेता टीम के स्टार खिलाड़ी कीलियन एम्बाप्पे चोटिल हो गए.

पीएसजी के कोच थॉमस तुचेल ने मैच के बाद कहा, "हर कोई चिंतित है. हर कोई, जिन्होंने फाउल को देखा वो चिंतित है. निश्चित रूप से मैं भी चिंतित हूं. हमें धैर्य रखना होगा, क्योंकि हमारे पास कोई खबर नहीं है. मुझे लगता है कि आज रात उनका टेस्ट होगा."

पेरील के गलत फाउल के कारण दोनों टीम के खिलाड़ी आपस में टकरा गए और फिर एम्बाप्पे को मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. पेरील करीब 17 साल तक एटिने में बिताने के बाद अपना अंतिम मैच खेल रहे थे.

पेरिस : फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन ने हालांकि ये नहीं बताया कि एम्बाप्पे अगले महीने अटलांटा के खिलाफ चैम्पियंस लीग के क्वार्टरफाइनल में खेल पायेंगे या नहीं .

Mbappe
चोटिल हुए काइलन एम्बाप्पे

एमबापे को ये चोट फ्रेंच कप के फाइनल मे लगी जहां पेरिस सेंट जर्मेन ने सेंट-एटिने को 1-0 से हराकर रिकॉर्ड 13वीं बार खिताब अपने नाम किया. उन्हें ये चोट मैच के 30वें मिनट में सेंट-एटिने के खिलाड़ी लोइच पेरिन के उनसे टकाराने से लगी. पेरिन को इसके बाद रेड कार्ड दिखाया गया.

मैच के बाद जब टीम के खिलाड़ी पदक ले रहे थे तक एम्बाप्पे ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन से कहा, ''ये बस थोड़ा सा चटक गया है.''

इससे पहले फ्रांस के फुटबॉल क्लब और फ्रेंच लीग-1 चैंपियन पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने सीजन की अपनी दूसरी ट्रॉफी जीत ली है. पीएसजी ने फाइनल में सेंट एटिने को 1-0 से हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया. हालांकि इस मैच में विजेता टीम के स्टार खिलाड़ी कीलियन एम्बाप्पे चोटिल हो गए.

पीएसजी के कोच थॉमस तुचेल ने मैच के बाद कहा, "हर कोई चिंतित है. हर कोई, जिन्होंने फाउल को देखा वो चिंतित है. निश्चित रूप से मैं भी चिंतित हूं. हमें धैर्य रखना होगा, क्योंकि हमारे पास कोई खबर नहीं है. मुझे लगता है कि आज रात उनका टेस्ट होगा."

पेरील के गलत फाउल के कारण दोनों टीम के खिलाड़ी आपस में टकरा गए और फिर एम्बाप्पे को मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. पेरील करीब 17 साल तक एटिने में बिताने के बाद अपना अंतिम मैच खेल रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.