पेरिस : फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन ने हालांकि ये नहीं बताया कि एम्बाप्पे अगले महीने अटलांटा के खिलाफ चैम्पियंस लीग के क्वार्टरफाइनल में खेल पायेंगे या नहीं .
एमबापे को ये चोट फ्रेंच कप के फाइनल मे लगी जहां पेरिस सेंट जर्मेन ने सेंट-एटिने को 1-0 से हराकर रिकॉर्ड 13वीं बार खिताब अपने नाम किया. उन्हें ये चोट मैच के 30वें मिनट में सेंट-एटिने के खिलाड़ी लोइच पेरिन के उनसे टकाराने से लगी. पेरिन को इसके बाद रेड कार्ड दिखाया गया.
मैच के बाद जब टीम के खिलाड़ी पदक ले रहे थे तक एम्बाप्पे ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन से कहा, ''ये बस थोड़ा सा चटक गया है.''
इससे पहले फ्रांस के फुटबॉल क्लब और फ्रेंच लीग-1 चैंपियन पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने सीजन की अपनी दूसरी ट्रॉफी जीत ली है. पीएसजी ने फाइनल में सेंट एटिने को 1-0 से हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया. हालांकि इस मैच में विजेता टीम के स्टार खिलाड़ी कीलियन एम्बाप्पे चोटिल हो गए.
-
𝙇𝙖 𝙟𝙤𝙞𝙚 𝙙𝙚𝙨 𝙋𝙖𝙧𝙞𝙨𝙞𝙚𝙣𝙨 ! ❤️💙🏆#PSGASSE pic.twitter.com/6wCpswwGWk
— Paris Saint-Germain (@PSG_inside) July 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">𝙇𝙖 𝙟𝙤𝙞𝙚 𝙙𝙚𝙨 𝙋𝙖𝙧𝙞𝙨𝙞𝙚𝙣𝙨 ! ❤️💙🏆#PSGASSE pic.twitter.com/6wCpswwGWk
— Paris Saint-Germain (@PSG_inside) July 25, 2020𝙇𝙖 𝙟𝙤𝙞𝙚 𝙙𝙚𝙨 𝙋𝙖𝙧𝙞𝙨𝙞𝙚𝙣𝙨 ! ❤️💙🏆#PSGASSE pic.twitter.com/6wCpswwGWk
— Paris Saint-Germain (@PSG_inside) July 25, 2020
पीएसजी के कोच थॉमस तुचेल ने मैच के बाद कहा, "हर कोई चिंतित है. हर कोई, जिन्होंने फाउल को देखा वो चिंतित है. निश्चित रूप से मैं भी चिंतित हूं. हमें धैर्य रखना होगा, क्योंकि हमारे पास कोई खबर नहीं है. मुझे लगता है कि आज रात उनका टेस्ट होगा."
पेरील के गलत फाउल के कारण दोनों टीम के खिलाड़ी आपस में टकरा गए और फिर एम्बाप्पे को मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. पेरील करीब 17 साल तक एटिने में बिताने के बाद अपना अंतिम मैच खेल रहे थे.