पेरिस: लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) के 2 गोल की मदद से पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने चैंपियन्स लीग फुटबॉल प्रतियोगिता (champions league football tournament) के मैच में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए लीपजिग को 3-2 से हराया.
मेस्सी ने मंगलवार को खेले गए मैच में 67वें मिनट में बराबरी का गोल दागा और फिर 74वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला. इससे पहले काइलन एमबापे ने पीएसजी की तरफ से नौवें मिनट में गोल किया था.
यह भी पढ़ें: CM केजरीवाल ने शतरंज खिलाड़ी तानिया सचदेवा को किया सम्मानित, मांगा ये प्लान
आंद्रे सिल्वा ने हालांकि, 28वें मिनट में लीपजिग को बराबरी दिला दी थी. जबकि नोर्डी मुकीले ने 57वें मिनट में उसे आगे कर दिया था. यह 34वां अवसर है, जबकि मेस्सी ने चैंपियन्स लीग में कम से कम दो गोल किए. वह इस टूर्नामेंट में अब तक 123 गोल कर चुके हैं और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (137 गोल) के बाद दूसरे नंबर पर हैं.
ग्रुप ए के एक अन्य मैच में अल्जीरिया के विंगर रियाद मेहरेज के दो गोल की मदद से मैनचेस्टर सिटी ने क्लब ब्रगे को 5-1 से करारी शिकस्त दी.