ETV Bharat / sports

मेस्सी के 2 गोल से PSG ने लीपजिग को 3-2 से हराया - paris st germain

लियोनेल मेस्सी के दो गोल की मदद से पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने चैंपियन्स लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के मैच में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए लीपजिग को 3-2 से हराया.

PSG beat Leipzig  PSG  Leipzig  Lionel Messi  लियोनेल मेस्सी  गोल  पेरिस सेंट जर्मेन  चैंपियन्स लीग फुटबॉल प्रतियोगिता  goal  paris st germain  champions league football competition
PSG beat Leipzig
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 12:15 PM IST

पेरिस: लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) के 2 गोल की मदद से पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने चैंपियन्स लीग फुटबॉल प्रतियोगिता (champions league football tournament) के मैच में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए लीपजिग को 3-2 से हराया.

मेस्सी ने मंगलवार को खेले गए मैच में 67वें मिनट में बराबरी का गोल दागा और फिर 74वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला. इससे पहले काइलन एमबापे ने पीएसजी की तरफ से नौवें मिनट में गोल किया था.

यह भी पढ़ें: CM केजरीवाल ने शतरंज खिलाड़ी तानिया सचदेवा को किया सम्मानित, मांगा ये प्लान

आंद्रे सिल्वा ने हालांकि, 28वें मिनट में लीपजिग को बराबरी दिला दी थी. जबकि नोर्डी मुकीले ने 57वें मिनट में उसे आगे कर दिया था. यह 34वां अवसर है, जबकि मेस्सी ने चैंपियन्स लीग में कम से कम दो गोल किए. वह इस टूर्नामेंट में अब तक 123 गोल कर चुके हैं और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (137 गोल) के बाद दूसरे नंबर पर हैं.

ग्रुप ए के एक अन्य मैच में अल्जीरिया के विंगर रियाद मेहरेज के दो गोल की मदद से मैनचेस्टर सिटी ने क्लब ब्रगे को 5-1 से करारी शिकस्त दी.

पेरिस: लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) के 2 गोल की मदद से पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने चैंपियन्स लीग फुटबॉल प्रतियोगिता (champions league football tournament) के मैच में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए लीपजिग को 3-2 से हराया.

मेस्सी ने मंगलवार को खेले गए मैच में 67वें मिनट में बराबरी का गोल दागा और फिर 74वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला. इससे पहले काइलन एमबापे ने पीएसजी की तरफ से नौवें मिनट में गोल किया था.

यह भी पढ़ें: CM केजरीवाल ने शतरंज खिलाड़ी तानिया सचदेवा को किया सम्मानित, मांगा ये प्लान

आंद्रे सिल्वा ने हालांकि, 28वें मिनट में लीपजिग को बराबरी दिला दी थी. जबकि नोर्डी मुकीले ने 57वें मिनट में उसे आगे कर दिया था. यह 34वां अवसर है, जबकि मेस्सी ने चैंपियन्स लीग में कम से कम दो गोल किए. वह इस टूर्नामेंट में अब तक 123 गोल कर चुके हैं और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (137 गोल) के बाद दूसरे नंबर पर हैं.

ग्रुप ए के एक अन्य मैच में अल्जीरिया के विंगर रियाद मेहरेज के दो गोल की मदद से मैनचेस्टर सिटी ने क्लब ब्रगे को 5-1 से करारी शिकस्त दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.