नई दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा से आम आदमी संघर्ष पार्टी के प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत हुई.आम आदमी संघर्ष पार्टी के प्रत्याशी को जिस दिन चुनावी सिंबल मिला उसके अगले दिन ही हार्ट अटैक से प्रत्याशी की मौत हो गई. अचानक सुनील कुमार प्रत्याशी की मौत के बाद बुराड़ी विधानसभा में हड़कंप मच गया. प्रत्याशी सुनील कुमार करीब 5 बजे घर के बाथरूम में गए, जहां उनके साथ यह मामला पेश आया.
हार्ट अटैक से हुई मौत: बुराड़ी विधानसभा से आम आदमी संघर्ष पार्टी के प्रत्याशी चुनावी प्रचार में जुटे थे, नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी, और उन्हें चुनाव चिन्ह भी मिल गया था, लेकिन जिस दिन चुनाव चिन्ह मिला उसी के अगले दिन चुनाव प्रचार के दौरान अचानक सुनील कुमार की तबीयत खराब हो गई और हार्ट अटैक के चलते उनकी मौत हो गई.
चुनाव को आगे बढ़ाने की चुनाव आयोग से करेंगे अपील: पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक सुनील कुमार के पिता हैं, उनका कहना है कि वह चुनाव आयोग को लिखित में जानकारी दे देंगे, उसके बाद चुनाव आयोग के विवेक पर निर्भर करता है कि वह चुनाव को आगे बढ़ाए या फिर उसी समय पर चुनाव कराएं.
साल 2019 में हुआ था पार्टी रजिस्ट्रेशन: आम आदमी संघर्ष पार्टी के प्रवक्ता राजनाथ ने कहा कि 2019 में पार्टी का रजिस्ट्रेशन हुआ था. इस पार्टी द्वारा पिछले चार सालों से लगातार समाजहित के लिए काम किए जा रहे हैं. आम आदमी संघर्ष पार्टी के संयोजक दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरने की पूरी तैयारी में थे. वो चुनाव के लिए जोरों-शोरों से प्रचार-प्रसार कर रहे थे. ऐसे में उम्मीदवार की मौत हो जाना, बहुत दुखदायी है. पार्टी प्रत्याशी की मौत के बाद पार्टी के अन्य उम्मीदवारों और समर्थकों ने प्रचार पर रोक लगा दी है.
ये भी पढ़ें:
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को परिणाम
- AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भोजपुरी भाषा में नया कैंपेन सॉन्ग किया लॉन्च
- 'दिल्ली में कानून-व्यवस्था लगातार बिगड़ रही', ...संजय सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना
- '2 लाख का ऑटो 10 लाख रुपये में खरीदकर चला रहे', ऑटो चालकों का छलका दर्द
- आप नेता सत्येंद्र जैन आज करेंगे नामांकन, क्राउड फंडिंग कैंपेन की शुरुआत कर लोगों से की ये अपील
- दिल्ली में 1521 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा, जानिए किस सीट पर सबसे ज्यादा और कम नामांकन?
- लाइव मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल और सिसोदिया के खिलाफ चलेगा केस, संजय सिंह ने बताया 'ड्रामा'