ETV Bharat / sports

UEFA Nations League : नीदरलैंड्स को 1-0 से हराकर पुर्तगाल बनी चैंपियन - football

पुर्तगाल ने नीदरलैंड्स को 1-0 से हरा कर यूईएफए नेशंस लीग का टाइटल अपने नाम किया. पुर्तगाल की ओर से गोनकालो गुएडेस ने गोल किया था.

portugal win
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 7:46 AM IST

पोत्रो : पुर्तगाल ने नीदलैंड्स को 1-0 से हरा कर यूईएफए नेशंस लीग के पहले सीजन की चैंपियन बनी. गोनकालो गुएडेस के गोल की मदद से पुर्तगाल यूईएफए नेशंस लीग जीतने वाली पहली टीम बनी. रविवार को खेले गए रोमांचक मैच में मिडफील्डर गोनकालो गुएडेस ने दूसरे हाफ में गोल किया.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
इससे पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो की हैट्रिक गोल के कारण पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड को 3-1 से हरा कर फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं, नीदरलैंड्स ने इंग्लैंड को हरा कर फाइनल में जगह बनाई थी. गौरतलब है कि तीन साल में पहली बार पुर्तगाल ने अंतरराष्ट्रीय टाइटल जीता है. आखिरी बार उन्होंने 2016 में य़ूरोपियन चैंपियनशिप जीती थी.पुर्तगाल टीम के कोच फरनांडो सैंटोस ने कहा,"ये एक बड़ी उपलब्धि है. ये जीत पुर्तगाल फुटबॉल के लिए बेहद खास है और इसके साथ हमेशा रहेगी." वहीं, जीत के बाद स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो ने कहा,"बीते सालों में पुर्तगाल के लिए चीजें बेहतर साबित हो रही हैं. राष्ट्रीय टीम ने कुछ जरूरी टाइटल जीते हैं."

पोत्रो : पुर्तगाल ने नीदलैंड्स को 1-0 से हरा कर यूईएफए नेशंस लीग के पहले सीजन की चैंपियन बनी. गोनकालो गुएडेस के गोल की मदद से पुर्तगाल यूईएफए नेशंस लीग जीतने वाली पहली टीम बनी. रविवार को खेले गए रोमांचक मैच में मिडफील्डर गोनकालो गुएडेस ने दूसरे हाफ में गोल किया.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
इससे पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो की हैट्रिक गोल के कारण पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड को 3-1 से हरा कर फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं, नीदरलैंड्स ने इंग्लैंड को हरा कर फाइनल में जगह बनाई थी. गौरतलब है कि तीन साल में पहली बार पुर्तगाल ने अंतरराष्ट्रीय टाइटल जीता है. आखिरी बार उन्होंने 2016 में य़ूरोपियन चैंपियनशिप जीती थी.पुर्तगाल टीम के कोच फरनांडो सैंटोस ने कहा,"ये एक बड़ी उपलब्धि है. ये जीत पुर्तगाल फुटबॉल के लिए बेहद खास है और इसके साथ हमेशा रहेगी." वहीं, जीत के बाद स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो ने कहा,"बीते सालों में पुर्तगाल के लिए चीजें बेहतर साबित हो रही हैं. राष्ट्रीय टीम ने कुछ जरूरी टाइटल जीते हैं."
Intro:Body:

UEFA Nations League : नीदरलैंड्स को 1-0 से हराकर पुर्तगाल बनी चैंपियन





पुर्तगाल ने नीदरलैंड्स को 1-0 से हरा कर यूईएफए नेशंस लीग का टाइटल अपने नाम किया. पुर्तगाल की ओर से गोनकालो गुएडेस ने गोल किया था.

पोत्रो : पुर्तगाल ने नीदलैंड्स को 1-0 से हरा कर यूईएफए नेशंस लीग के पहले सीजन की चैंपियन बनी. गोनकालो गुएडेस के गोल की मदद से पुर्तगाल यूईएफए नेशंस लीग जीतने वाली पहली टीम बनी. रविवार को खेले गए रोमांचक मैच में मिडफील्डर गोनकालो गुएडेस ने दूसरे हाफ में गोल किया.

इससे पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो की हैट्रिक गोल के कारण पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड को 3-1 से हरा कर फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं, नीदरलैंड्स ने इंग्लैंड को हरा कर फाइनल में जगह बनाई थी. गौरतलब है कि तीन साल में पहली बार पुर्तगाल ने अंतरराष्ट्रीय टाइटल जीता है. आखिरी बार उन्होंने 2016 में य़ूरोपियन चैंपियनशिप जीती थी.

पुर्तगाल टीम के कोच फरनांडो सैंटोस ने कहा,"ये एक बड़ी उपलब्धि है. ये जीत पुर्तगाल फुटबॉल के लिए बेहद खास है और इसके साथ हमेशा रहेगी." वहीं, जीत के बाद स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो ने कहा,"बीते सालों में पुर्तगाल के लिए चीजें बेहतर साबित हो रही हैं. राष्ट्रीय टीम ने कुछ जरूरी टाइटल जीते हैं."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.