ETV Bharat / sports

VIDEO: इंजरी के चलते "खिलाड़ियों की सुरक्षा" को लेकर पेप गार्डियोला ने कही ये बड़ी बात

सिटी के दूसरे चैंपियंस लीग ग्रुप में मार्सिले से खेले गए मैच के बाद गार्डियोला ने आंकड़ों के हवाले से कहा कि पिछले सीजन की शुरुआत की तुलना में प्रीमियर लीग में इस सीजन 47 प्रतिशत ज्यादा इंजरी हुई हैं.

Pep Guardiola plea for "player protection" in wake of injury crisis
Pep Guardiola plea for "player protection" in wake of injury crisis
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 5:12 PM IST

लंदन: मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर पेप गार्डियोला ने बढ़ती हुई इंजर्ड खिलाड़ियों की सूची को लेकर "खिलाड़ियों की सुरक्षा" को समझते हुए फुटबॉल अधिकारियों के सामने याचिका दायर की है.

सिटी के दूसरे चैंपियंस लीग ग्रुप में मार्सिले से खेले गए मैच के बाद गार्डियोला ने आंकड़ों के हवाले से कहा कि पिछले सीजन की शुरुआत की तुलना में प्रीमियर लीग में इस सीजन 47 प्रतिशत ज्यादा इंजरी हुई हैं.

देखिए वीडियो

ये भी पढ़े: VIDEO: स्टीव स्मिथ ने नाथन लायन को सबसे ज्यादा परेशान करने वाला टीममेट बताया

इस कड़ी की एक शिकार खुद सिटी के स्ट्राइकर सर्जियो एगुएरो हैं जो एक हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण मार्सिले मैच से बाहर हो गए हैं. वहीं सिटी ने शनिवार को वेस्ट हैम यूनाइटेड के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला था.

सिटी के मैनेजर पेप गार्डियोला ने कहा, "कल, सभी को आंकड़े मिले कि प्रीमियर लीग में इस पीरियड में पिछले सीजन की तुलना में हमें 47 प्रतिशत ज्यादा मांसपेशियों की चोट के शिकार खिलाड़ी हुए हैं. इसलिए ये सिर्फ सिटी के बारे में नहीं है, ये हर जगह हो रहा है."

गार्डियोला ने कहा, "भविष्य में खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए, यदि आप कुछ नहीं करते हैं, तो ये (संख्या) बढ़ जाएगी. कुछ ही महीनों में, हम नवंबर, दिसंबर, जनवरी में पहुंचेंगे, मुझे लगता है तब चीजें वैसे के वैसे ही रहेंगी. इसलिए अब (हमें) जितना संभव हो खिलाड़ियों की सुरक्षा करनी होगी, मजबूत खिलाड़ी बच जाएंगे, बाकि के खिलाड़ी चोटिल हो जाएंगे."

लंदन: मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर पेप गार्डियोला ने बढ़ती हुई इंजर्ड खिलाड़ियों की सूची को लेकर "खिलाड़ियों की सुरक्षा" को समझते हुए फुटबॉल अधिकारियों के सामने याचिका दायर की है.

सिटी के दूसरे चैंपियंस लीग ग्रुप में मार्सिले से खेले गए मैच के बाद गार्डियोला ने आंकड़ों के हवाले से कहा कि पिछले सीजन की शुरुआत की तुलना में प्रीमियर लीग में इस सीजन 47 प्रतिशत ज्यादा इंजरी हुई हैं.

देखिए वीडियो

ये भी पढ़े: VIDEO: स्टीव स्मिथ ने नाथन लायन को सबसे ज्यादा परेशान करने वाला टीममेट बताया

इस कड़ी की एक शिकार खुद सिटी के स्ट्राइकर सर्जियो एगुएरो हैं जो एक हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण मार्सिले मैच से बाहर हो गए हैं. वहीं सिटी ने शनिवार को वेस्ट हैम यूनाइटेड के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला था.

सिटी के मैनेजर पेप गार्डियोला ने कहा, "कल, सभी को आंकड़े मिले कि प्रीमियर लीग में इस पीरियड में पिछले सीजन की तुलना में हमें 47 प्रतिशत ज्यादा मांसपेशियों की चोट के शिकार खिलाड़ी हुए हैं. इसलिए ये सिर्फ सिटी के बारे में नहीं है, ये हर जगह हो रहा है."

गार्डियोला ने कहा, "भविष्य में खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए, यदि आप कुछ नहीं करते हैं, तो ये (संख्या) बढ़ जाएगी. कुछ ही महीनों में, हम नवंबर, दिसंबर, जनवरी में पहुंचेंगे, मुझे लगता है तब चीजें वैसे के वैसे ही रहेंगी. इसलिए अब (हमें) जितना संभव हो खिलाड़ियों की सुरक्षा करनी होगी, मजबूत खिलाड़ी बच जाएंगे, बाकि के खिलाड़ी चोटिल हो जाएंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.